पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बने ? सही जानकारी जाने।
Reporter:- Er MD Quamar Afzal
बिहार, रुन्नी सैदपुर:- पुलिस भारत की एक बहोत ही महत्वपूर्ण पोस्ट है और बहोत जी जिम्मेदारी वाली पोस्ट है हर कोई पुलिस बनना चाहता है हर साल कई सारे विद्यार्थी पुलिस की पोस्ट के लिए अप्लाई करते है जिनमे से कई लोग बिना जानकारी के पुलिस बन्ने के लिए अप्लाई कर देते है और आगे जाके फ़ैल हो जाते है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने ? (How to a Become Police inspector in hindi) हाउ तो बेकोमे अ पुलिस इंस्पेक्टर इन हिंदी पुलिस बनने के लिए क्या क्या पढाई चाहिए ? इंस्पेक्टर (Inspector) बन्ने के लिए फिजिकल स्ट्रेंग्थ (Physical Strength) क्या होना चाहिए , कैसे सब इंस्पेक्टर बने ? पुलिस बन्ने के लिए हाइट क्या चाहिए इनी सभी चीजों के बारे में डिटेल्स में बताएँगे
जैसा की हम सभी लोग जानते है पुलिस में भारती होने के लिए अलग अलग पोस्ट होते है कोई हवालदार बनता है तो कोई इंस्पेक्टर बनता है कोई आईपीएस(IPC) ऑफिसर बनता है तो पुलिस में भी कई तरह के पोस्ट होते है जो की आपके आपके योग्यता और एग्जाम में पास होने के आधार पर पोस्ट दिया जाता है लेकिन पुलिस में भर्ती होने से पहले आपके पास कुछ फिजिकल योग्यता होनी चाहिए तभी आप पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) बन्ने के लिए एग्जाम दे सकते है अगर आपके पस्स पुलिस के प्रयाप्त योग्यता नहीं है तो आप पुलिस में भर्ती नहीं हो सकते आइये जान लेते है पुलिस में भर्ती के लिए फिजिकल रिकुवार्मेन्ट क्या क्या चाहिए (Physical Requirement for Police inspector).
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए फिजिकल रिकुवार्मेंट ? Physical Requirements for Police inspector
‘पुलिस बनने के लिए महिलाओ (Female) और पुरुष (Male) दोनों के लिए अलग अलग फिजिकल रिकुवार्मेंट होती है पुलिस में भर्ती होने के लिए इसके साथ ही पुलिस में आरक्षित श्रेणी के लिए भी अलग अलग फिजिकल रिकुवार्मेंटइ आइये जान लेते है
सामान्य वर्ग के लिए फिजिकल रिकुवार्मेंट :
- पुलिस में भारती के लिए पुरुष की छाती कम से कम 83cm होनी चाहिए बिना फुलाए और फुलाने के बाद छाती कम से कम 87cm तक होना चाहिए
- पुलिस में भारती के लिए पुरुष का कद कम से कम 165cm होना चाहिए
- महिलाओ यानि फीमेल(Female) की लम्बाई यानि हाइट (Height) 150cm तक होनी चाहिए
- पुरुष वर्ग को 5km दोड़ यानि रनिंग करना होगा जिसके आपको 25mint में पूरा करना होगा ये फिजिकल टेस्ट होता है जो पुलिस (Police) बन्ने के लिए आपको क्लियर करना होगा
- महिलाओ को 2.5km की दोड़ पूरी करनी होगी 15मिनट के अन्दर
आरक्षित श्रेणी के लिए फिजिकल रिकुवार्मेंट :
- आरक्षित श्रेणी के पपुरुष के लिए छाती 81cm होना चाहिए बिना फुलाए और फूलने के बाद छाती (Chest) का साइज़ 85cm तक होना चाहिए
- आरक्षित वर्ग में पुरुष के लिए हाइट की लम्बाई कम से कम 160cm होना चाहिए
- महिलाओ के लम्बाई 145cm होनी चाहिए
पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) बन्ने के लिए एलिगिबिलिटी
- ग्रेजुएट होना चाहिए
- एज(Age) 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए
- भारत का नागरिक होना चाहिए
Ranks of Gazetted Officers और Non-Gazetted Officer कोन होते है
ध्यान दे : भारत में पुलिस की अलग अलग पोस्ट को दो भागो में बाटा जाता है रैंक के आधार पर जिसमे सबसे पहले ग्रुप को हम राज पत्रित यानि रंक्स ऑफ़ गज़ेत्तेद ऑफिसर (Ranks of Gazetted Officers) जिसे ग्रुप A भी कहा जाता है दूसरा होता है नॉन गज़ेत्तेद ऑफिसर (Non-Gazetted Officer) जिसे ग्रुप B भी कहा जाता है इन दोनों पोस्ट में पुलिस के अलग अलग पोस्ट होते है आइये जान लेते है
रंक्स ऑफ़ गज़ेत्तेद ऑफिसर (Ranks of Gazetted Officers)
- Commissioner of Police (State)
- Director Intelligence Bureau
- Joint Commissioner of Police or Inspector General of Police
- Special Commissioner of Police or Additional Director General of Police
- Deputy Commissioner of Police or Senior Superintendent of Police or Senior Commandant
- Deputy Commissioner of Police or Superintendent of Police or Commandant
- Assistant Commissioner of Police or Deputy Superintendent of Police or Assistant Commandant
- Additional Commissioner of Police or Deputy Inspector General of Police
- Additional Deputy Commissioner of Police or Additional
- Superintendent of Police or Deputy Commandant
- Assistant Superintendent of Police
नॉन गज़ेत्तेद ऑफिसर (Non-Gazetted Officer)
- Inspector (इंस्पेक्टर)
- Sub-Inspector (S.I.) सब इंस्पेक्टर
- Assistant Sub Inspector (A.S.I.) (असिस्टंट सब इंस्पेक्टर)
- Head Constable (हेड कांस्टेबल)
- Senior Constable (सीनियर कांस्टेबल)
पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बनाए ? पुलिस में भर्ती होने की पूरी जानकारी
1. बारवी परीक्षा पास करे
अगर आपको पुलिस बनना है चाहे वो कोई सा भी पोस्ट हो चाहे हवलदार बनना हो या पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) बनना हो या फिर आईपीएस (IPC) ऑफिसर बनना हो तो सबसे पहले आपको 12वी क्लास को पास करना होगा तभी आप पुलिस के एग्जाम दे सकते है इससे कोई फरक नहीं पड़ता की आप 12वी क्लास की सब्जेक्ट से पास की है चाहे आप आर्ट्स सब्जेक्ट के हो , कॉमर्स के हो या फिर साइंस के हो .
ध्यान दे : अगर आप कांस्टेबल (Constable) हवलदार बनना चाहते है तो आप 12वी की परीक्षा देने के बात कांस्टेबल बन सकते है इसके लिए आपको डिग्री या ग्रेजुएशन करने की जरुरीनहीं है आप सीधा 12वी के बाद कर सकते है।
2. अपनी ग्रेजुएशन पूरी करे
अगर आप पुलिस में बड़े पोस्ट जैसे की दरोगा इंस्पेक्टर ( Police Inspector) , आईपीएस ऑफिस बनना है तो इसके लिए आपको अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी जी की आप 12वी के बाद कर सकते है तो इशलिये आपको ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी अगर आपको पुलिस ऑफिसर बनना है तो.
3. पुलिस बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे
जैसे ही आप ग्रेजुएशन पूरी करलेते है इसके बाद आप पुलिस में भरती होने के लिए यानि पुलिस ऑफिसर बन्ने के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है भारत में यूपीएससी (UPSC) एग्जाम बहोत पोपुलर है इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप बड़े पोस्ट जैसे की आईपीएस (IPS) , आईएस(IAS) ऑफिसर बन सकते है इसके अलावा आप एसपीएस (State police service) के एग्जाम दे सकते है जो हर स्टेट में कंडक्ट किया जाता है इसके बाद आप चाहे तो एसएससी(SSC) के एग्जाम कर भी पुलिस के विभिन्न पोस्ट में नियुक्त हो सकते है
इस एंट्रेंस एग्जाम में आपसे कुछ गेनरल नॉलेज , , एप्टी (Aptitude) , जनरल अवेयरनेस इत्यादि से रिलेटेड सवाल पूछे जाते है जिसमे आपको 4 आप्शन मिलते है और आपको सही जवाब चुनना होता है इसके बाद मार्क्स के आधार पर ही कैंडिडेट को फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है
4. फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू क्लियर करे
एग्जाम को पास करने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसके बाद ही आपको पुलिस के पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है तो फिजिकल टेस्ट में आपको कई सारे एक्सरसाइज दोड़ और ट्रेनिंग करवाते है उन्हें आपको पास करना होता है इसके बाद आपको पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) की पोस्ट के लिए अलग अलग सहरो में नियुक्त करदिया जाता है
Comments
Post a Comment