बिहार पंचायत चुनाव के 6 पदों के लिए Online एवं Offline Apply कैसे करें, जानिए......
बिहार पंचायत चुनाव के सभी 6 पदों के लिए अप्लाई आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से आपको बताने का कोशिश करूंगा कि, आपका आवेदन कुछ मामूली गलती से भी रद्द हो सकता है.
इसलिए बड़े होशियारी से ही आपको आवेदन अपना दाखिल करना चाहिए इसके लिए बिहार पंचायत चुनाव आयोग ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है.
ऑफलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अनुदेशों ठीक से पढ़ लीजिए.....
नॉमिनेशन फॉर्म एवं अन्य सभी फॉर्म पहले यहां से Nomination_Form कर लें. कैंडिडेट का नाम, संबंधी का नाम और प्रस्तावक का नाम हिंदी में भरा जाना अनिवार्य है.
Affidavit को सत्यापित कराना भी अनिवार्य किया गया है. आपके द्वारा 1 पासपोर्ट साइज़ फोटो फॉर्म – 6 पर चिपकाना होगा. 2 फोटो नामांकन पत्र के साथ जमा करना होगा. ध्यान देने योग्य बात यह है कि फोटो धुंधला ना हो, फोटो का बैकग्राउंड काला ना हो, फोटो में टोपी या चश्मा पहना हुआ भी ना हो.
Comments
Post a Comment