राम दौन हाई स्कूल, मोड़संड, रुन्नी सैदपुर के नवनिर्मित भवन के छत पर मिली लावारिश लाश....
Runni Saidpur: रुन्नी सैदपुर प्रखंड क्राइम का ग्राफ आयदिन बढ़ता ही जारहा है। आजकल प्रखंड में चोरी, लूट तथा मारपीट आम हो गई हैं।
प्रशासन इन सब को रोकने का कोई स्थाई उपाय नहीं कर रहा है, जिससे असमाजित तत्व का तांडव लगातार जारी है, ताजा मामला राम दौन हाई स्कूल के नवनिर्मित भवन के छत पर एक लावारिश मृत शरीर पाया गया है। मृतक की पहचान रुन्नी सैदपुर निवासी लक्ष्मी पासवान के पुत्र भूषण पासवान के रूप में हुई है। चेहरा बुरी तरह से नस्त किया गया है। मृतक की पहचान कपड़ो से हुई है। मृत शरीर को पुलिस कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजडिया है।
कुछ दिनों पहले बुरी तरह से पीटकर हत्या कर यहां फेंकने की है आशंका, लाश के सड़ने और दुर्गंध आने पड़ स्थानीय लोगों को दिखी लावारिश लाश !!!!
घटना स्थान पर पुलिस देर से पहुंचने पर लोग आक्रोशित है।
Comments
Post a Comment