बाइक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर से 6 बुरी तरह जख्मी और 1 की मौत।
Runni Saidpur:- दरअसल यह घटना जिला सीतामढ़ी के रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत देवनाबुजुर्ग केे ग्राम माधोपुर सुल्तानपुर चौक पर आज दिन के 12:00 बजे घटी है। माधोपुर सुल्तानपुर निवासी समाजसेवी मोहम्मद नौमान ने बताया कि बाइक सवार ट्रिपल लोडिंग सैदपुर से औराई की ओर जा रहा था जबकि ऑटो सवारी के साथ औराई से सैदपुर के लिए जा रही थी, बातचीत के दौरान मोहम्मद नौमान ने बताया की एक बाइक पर 3 लोग सवार थे (1) विशाल कुमार निषाद पिता तेतर सहनी (2) विकास कुमार पिता वंशलाल सहनी (3) मोहन कुमार पिता लालबाबू सहनी।
जबकि ऑटो में सवार (1) मेही सहनी पिता रामेश्वर सहनी (2) रामचंद्र सैनी पिता सीहेश्वर सहनी (3) संजोग सहनी पिता सिकंदर सहनी (4) मुन्ना कुमार पिता मेही सहनी, यह चारों व्यक्ति जिला मुजफ्फरपुर अंतर्गत औराई प्रखंड के मेलही बेशि के रहने वाले हैं।
घटना के फौरन ही रुनीसैदपुर थाना घटनास्थल पर पहुंचकर मामला की जांच शुरू कर दी और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए मेडिकल भेज दिया गया।
घटना के 2 घंटे के अंदर ही जिला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत रामखेतारी गांव निवासी विशाल कुमार निषाद पिता तेतर सहनी की मौत हो गई।
घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में समाजसेवी मोहम्मद नौमान और भी ग्रामीणों का बड़ा योगदान रहा। जिला अध्यक्ष सीतामढ़ी युवा समाजसेवी जिला परिषद क्षैत्र संख्या 11 के उम्मीदवार प्रतिनिधी Er. क़मर अफ़ज़ल ने प्रशासन से मांग किया है कि माधौपुर एक घना बस्ती है। इसलिए गांव के दोनों ओर बोर्ड इंडिकेटर होना चाहिए तथा जेबरा क्रॉसिंग की व्यवस्था होना चाहिए साथ ही ट्रैफिक नियम का पालन हो सके। जिससे दुर्घटना न हो।
Comments
Post a Comment