लखीमपुर खीरी में धारा-144 के साथ-साथ इंटरनेट सेवा की गई बंद। पश्चिमी यूपी के 27 जिलों के साथ-साथ पंजाब के सभी जिले हाई अलर्ट पर।
लखीमपुर खीरी में धारा-144 के साथ-साथ इंटरनेट सेवा की गई बंद। पश्चिमी यूपी के 27 जिलों के साथ-साथ पंजाब के सभी जिले हाई अलर्ट पर।
यूपी पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे और 14 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। हिंसा में 4 किसानों, एक पत्रकार सहित आठ की मौत हुई थी।
वहीं यूपी शासन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ सीएम व पंजाब के डिप्टी सीएम का एयरपोर्ट पर आगमन रोकने के लिए कहा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा प्रियंका, मैं जानता हूं तूम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं।
सीतापुर में प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के दौरान हुई जमकर बहस।
चंद्रशेखर आजाद को सीतापुर में लिया गया हिरासत में।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर के बाहर ट्रक के साथ भारी पुलिस बल तैनात अन्य पार्टी के नेताओं को भी किया गया नजरबंद,
किसानों के साथ हुई बैठक पर लखीमपुर के ज़िलाधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया, "कई चीजों पर चर्चा हुई, मांग पत्र प्राप्त हुआ है। गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने, FIR दर्ज़ करने और मृतकों को मुआवज़ा धनराशि, एक-एक सरकारी नौकरी देने और पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। हमने इसे उच्चस्तर पर भेजा है, हम एक दौर की वार्ता और करेंगे।"
Comments
Post a Comment