Skip to main content

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

इंटर पास लड़कियों के लिए खुशखबरी, खाते में जल्‍द इतने रुपये भेजेगी बिहार सरकार।।

 इंटर पासइंटर पास अविवाहित लड़कियों के लिए खुशखबरी, खाते में जल्‍द इतने रुपये भेजेगी बिहार सरकार।।


मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्‍य सरकार ने चार सौ करोड़ रुपये जारी कर दिया है। यह राशि 4 लाख 12 हजार इंटर पास अविवाहित लड़कियों के खाते में जाएगी। वहीं 1 लाख 24 हजार स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

Patna, राज्‍य ब्‍यूरो। राज्य मेंेें इंटरमीडिएट पास अविवाहित लड़कियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 4 लाख 12 हजार 469 इंटर उत्तीर्ण अविवाहित लड़कियों को बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि 25-25 हुजार रुपये का भुगतान अगले सप्ताह तक सुनिश्चित करने जा रही है। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 400 करोड़ रुपये सभी जिलों को जारी किया है। इसी तरह सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 1 लाख 24 हजार स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि 50-50 रुपये का भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।

पिछले वर्ष तक मिले थे 10 हजार रुपये 


शिक्षा विभाग के मुताबिक पिछले वर्ष 3 लाख 28 हजार 431 इंटर पास अविवाहित लड़कियों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिन्हें दस-दस हजार रुपये भुगतान का भुगतान किया गया था। इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा और फिर मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये और स्नातक पास लड़कियों को 50-50 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है। पिछले वर्ष 95102 स्नातक पास लड़कियों को 25-25 हजा रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई। वैसे वर्ष 2018-19 से 24 जुलाई 2021 तक इंटर पास 3 लाख 28 हजार 431 लड़कियों ने आवेदन किया था। इनमें से 12 हजार 79 आवेदन नामंजूर किए गए थे, जबकि दो लाख 37 हजार 890 लाभार्थियों को भुगतान किया गया था। सरकार ने पिछले चार वर्षों में इस योजना के लिए कुल 900 करोड़ रुपये का प्रविधान किया।


यह भी पढ़ें- बालिका पोशाक एवं साइकिल योजना के जल्‍द मिलेंगे पैसे, बिहार सरकार ने दिए 288 करोड़ 35 लाख



लाभुकों की जिलेवार संख्या

अररिया में 6299 अरवल में 4404 औरंगाबाद में 11857 बांका में 6117 बेगूसराय में 14207 भागलपुर में 12044 भोजपुर में 12872 बक्सर में 7263 दरभंगा में 15060 पूर्वी चंपारण में 16576 गया में 17947 गोपालगंज में 14034 जमुई में 5470 जहानाबाद में 4016 कटिहार में 7279 खगडिय़ा में 5270 किशनगंज में 3567 लखीसराय में 4883 मधेपुरा में 8607 मधुबनी में 19080 मंगेर में 5736 मुजफ्फरपुर में 18933 नालंदा में 13327 नवादा में 10165 पटना में 25585 पूर्णिया में 8080 रोहतास में 17389 शेखपुरा में 2765 शिवहर में 1790 सीतामढ़ी में 10527 सिवान में 17796 सुपौल में 6995 वैशाली में 14377 पश्चिम चंपारण में 11602। 

Comments

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue

Popural Posts Click must.

मुखिया चुनाव 2016 रिजल्ट कैसे चेक करें। फिर अपनी तैयारी करें, Bihar Panchayat Election 2021....

Breaking: ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजना चाहते हैं बोरिस जॉनसन!

Bihar Student Credit Card Scheme Status Online Apply 2020: Must Read Now

उराव समाज और मसीहियो ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

फेसबुक पर हुई दोस्ती और मिनटों में शुरू हो गई अश्लीलता, अब युवक का वीडियो बनाकर धमकी दे रही युवती।

Breaking: शादी के दौरान जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को पहनाया जयमाला तो जीजा ने मा’र दी गो’ली, दूल्हे की हुई मौ’त.

पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बने ? सही जानकारी जाने।

Sitamarhi बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बररी फुलवरिया से लावारिश पल्सर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और काफ़ी