Bihar Panchayat Election 2021 : मुखिया पद के लिए नामांकन करने पहुंचे एक निवर्तमान मुखिया को नल-जल योजना में गड़बड़ी के आरोप में पुलिस ने प्रखंड कार्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. .
बगहा. बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के छठे चरण के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अलग-अलग पदों के लिए प्रत्याशी नामांकन करने भी पहुंचे रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को मुखिया पद के लिए नामांकन करने पहुंचे एक निवर्तमान मुखिया को नल-जल योजना (Nal-Jal Yojna) में गड़बड़ी के आरोप में पुलिस ने प्रखंड कार्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार बगहा (Bagaha) के नौरंगिया थाने की पुलिस ने बेलहवा मदनपुर के निवर्तमान मुखिया योगेंद्र मुसहर को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह पूरे लाव लश्कर के साथ प्रखंड कार्यालय नामांकन करने पहुंचे थे. बताया जाता है कि निवर्तमान मुखिया योगेंद्र मुसहर पर नल-जल योजना में राशि गबन करने के मामले में नौरंगिया थाना में प्राथमिकी दर्ज थी. इस मामले में वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे. बुधवार की दोपहर निवर्तमान मुखिया (Mukhiya) जैसे ही नामांकन करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, नौरंगिया थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Comments
Post a Comment