भाजपा सांसद के पुत्र ने 5 किसानों की सुनियोजित निर्मम हत्या की, मोदी और जोगी चुप।
UP Update:- यह हैं लखीमपुर खीरी के भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र।अपने पिता की शह पाकर इन्होंने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमे फिलहाल 5 किसानों की मौत और एक दर्जन से ज्यादा किसानों के घायल होने की सूचना मिल रही हैं।
लखीमपुर की घटना यूँही नही घटी है। अजय मिश्र टेनी ने किसानों को खुली सभा मे ठीक करने की धमकी दी थी। प्रशासन की मनाही के बावजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या वहां रैली करने पहुंचे थे।
फिलहाल खीरी के हालात बेकाबू हैं। टिकैत मौके पर पहुंच रहे हैं। किसान बेहद उद्वेलित हैं। खबर आ रही है कि आगबबूला किसानों ने मीडियाकर्मियों को भी दौड़ा दौड़ाकर पीटा है।एडीजी लाइन आर्डर मौके पर पहुंच रहे हैं। आशीष मिश्रा फरार हैं।
Comments
Post a Comment