रुन्नी सैदपुर: टिकौली बाजार तथा बघाड़ी के समीप झंडा का आयोजन किया गया।
Runni Saidpur: रुन्नी सैदपुर प्रखंड के टिकौली पंचायात में हर साल के तरह इस वर्ष भी टिकौली बाजार पर झंडे का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सभी धर्मों के लोग भाग लेकर धार्मिक भाई चारे का मिशाल बनते है।
पूजा पाठ के साथ साथ अनेकों प्रकार के दुकान वो मनुरंजन का इंतजाम किया जाता है। जिससे बच्चे बूढ़े और जवान भी हर साल पड़े पैमाने पर आते है। मेला का भरपूर आनंद लेते है।
इस साल पंचायत चुनाओ का माहौल होने के कारण बड़े पैमाने पर जन प्रतिनिधि लोग देखने आए है। युवा समाजसेवी, जिला अध्यक्ष सीतामढ़ी इंसाफ मंच तथा जिला परिषद् उम्मीदवार प्रतिनिधि इंजीनियर कमर अफ़ज़ल ने भी शिरकत किया तथा जनता का भरपूर प्यार वो सहयोग मिला।
Comments
Post a Comment