37 नक्सली पुलिस की रडार पर, औरंगाबाद में पंचायत भवन उड़ाने के मामले में संदीप यादव की तलाश में रेड औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड जुड़ाही गांव में सोमवार की रात नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर उड़ाए गए पंचायत भवन एवं मोबाइल टावर मामले में पुलिस ने 37 नक्सलियों को नामजद किया है। इनकी गिरफ्तार के लेकर लगातार सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
37 नक्सली पुलिस की रडार पर, औरंगाबाद में पंचायत भवन उड़ाने के मामले में संदीप यादव की तलाश में रेड..........
(मदनपुर) औरंगाबाद। मदनपुर प्रखंड की दक्षिणी उमगा पंचायत के जुड़ाही गांव में सोमवार की रात नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर उड़ाए गए पंचायत भवन एवं मोबाइल टावर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मदनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में शीर्षस्थ नक्सली संदीप यादव, विनय यादव, अजीत दा, प्रेम भुईयां, संजीत भुईयां, विवेक यादव एवं नीतेश यादव समेत 37 नामजद आरोपित किए गए हैं।
50 से 60 की संख्या में पहुंचे थे हथियार बंद नक्सली
थानाध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि चौकीदार रामदेव प्रसाद ने फोन पर सूचना दी कि 50 से 60 की संख्या में हथियारबंद नक्सली जुड़ाही बाजार पहुंचे थे और बाजार के लोगों को धमका रहे थे। नक्सलियों ने विस्फोट कर पंचायत भवन को ध्वस्त किया। इसके बाद नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जेनरेटर सेट में आग लगा दी। नक्सलियों ने कई जगह आइईडी बम लगे रखे थे। थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में चर्चित नक्सली उमा भोक्ता, अभिजीत यादव, अरविंद भुईयां, रहीमन तुरी, कमलेश यादव, अमर जी, राम प्रसाद, संजय यादव, नजीमुल्ला अंसारी, सीताराम रजवार, रवींद्र उर्फ रवींद्र मेहता, राजेंद्र सिंह, रामजी भोक्ता, राजेश ठाकुर, प्रदीप सिंह, नंदू यादव एवं पप्पू यादव नामजद आरोपित किए गए हैं। घटना के बाद से पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है। नक्सल इलाके में सीआरपीएफ के साथ स्थानीय थाना पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी में लगी है।
नक्सलियों पर होगी कार्रवाई'
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। नक्सलियों के दस्ता की पहचान कर ली गई है। बता दें कि 22 नवंबर की रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने चार राज्यों में बंदी को लेकर जुड़ाही गांव स्थित पंचायत भवन को ध्वस्त कर दिया था एवं मोबाइल टावर के जेनरेटर सेट को फूंक दिया था। नक्सली घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्
बंद रहा जुड़ाही बाजार
औरंगाबाद : भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बीते सोमवार की रात जुड़ाही बाजार में पंचायत भवन उड़ाकर दहशत फैला दिया था। नक्सली घटना के बाद से जुड़ाही बाजार बंद है। बुधवार को भी जुड़ाही बाजार बंद रहा। व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखी। बाजार में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। बताया जाता है कि नक्सलियों की बंदी को लेकर व्यवसायी दहशत में हैं। गुरुवार को भी बाजार बंद रह सकता है।
Comments
Post a Comment