रुन्नीसैदपुर ज़िला परिषद क्षेत्र संख्या 11 के लिये कमर अफ़ज़ल औऱ गुलअफ्शा बेगम को मिल रहा भारी जनसमर्थन....
रुन्नीसैदपुर ज़िला परिषद क्षेत्र क्रमांक 11 के लिये कमर अफ़ज़ल औऱ गुल अफ्शा बेगम को मिल रहा भारी जनसमर्थन....
मक्का छाप यानि मकई की बाली पर क्रम संख्या 5 के नीले बटन पर मतदान के लिये मतदाता आतुर....
रुन्नीसैदपुर। ज़िला परिषद क्षेत्र क्रमांक 11 के लिये सदस्य पद पर चुनाव मैदान में खड़ी ईमानदार,मेहनती, जुझारू औऱ लोकप्रिय समाजसेवी महिला प्रत्याशी गुल अफ्शा बेगम और समर्थक युवा ईमानदार समाजसेवी इंजीनियर कमर अफ़ज़ल को क्षेत्र के मतदाताओं का काफी समर्थन मिल रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओ का उनके प्रति रुझान देखते ही बन रहा है । कमर अफ़ज़ल ने एक मुलाकात में बताया है कि उन्होंने पिछले 12 सालों के दौरान लोगो के बीच काफी काम किया है । विधार्थियो की छात्रवृत्ति का मामला हो या की विधवा पेंशन का या फिर कोई अन्य कार्य हो । उन्होंने हर पल लोगो के सुख दुख में साथ दिया है ।अब वे इसी कार्य को जनता के साथ मिलकर ओर भी तेजी से करना चाहते है। इसलिये ज़िला परिषद सदस्य के लिए अपनी भागीदारी कर रहे है । महिला प्रत्याशी गुल अफ्शा बेगम ने कहा कि चुनाव में सभी भाइयो बहनो के समर्थन से अगर वे विजयी होंगी तो क्षेत्र के विकास के साथ ही लोगो के सुख दुख में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी। दोनों समाजसेवियों ने जिला परिषद रुन्नीसैदपुर क्षेत्र क्रमांक 11 में सदस्य पद के लिए क्रम संख्या 5 के सामने नीले बटन पर मतदान की अपील सभी मतदाता भाइयो बहनो से की है । वे सबकी आभारी रहेंगी।।।
Comments
Post a Comment