पूर्व पार्षद इजराइल जोसेफ का निधन
रायपुर। कांग्रेस नेता राजा तालाब निवासी पूर्व पार्षद इजराइल जोसेफ (73 वर्ष) का गुरुवार तड़के निधन हो गया। वे 1978 में राजा तालाब वार्ड के पार्षद बने। यह वार्ड अब लाल बहादुर शास्त्री वार्ड कहलाता है। बाद में इस वार्ड से उनकी पत्नी आशा जोसेफ भी पार्षद रहीं, और नगर निगम में एमआईसी में उद्यानिकी विभाग में अध्यक्ष रहीं। श्री जोसेफ मसीही समाज में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे । पृथक छत्तीसगढ़ डायसिस के अभियान में भी अग्रणी रहे। कांग्रेस, मसीही समाज और राजा तालाब में उनके निधन से शोक है। श्री जोसेफ की अंतिम यात्रा शुक्रवार 31 दिसंबर को सुबह दस बजे निवास से निकलेगी। अंतिम संस्कार सेंट पॉल कैथेड्रल की प्रभु वाटिका में सुबह ग्यारह बजे होगा।
वे पूर्व पार्षद आशा जोसेफ के पति थे। सदर बाजार व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष गुलाब जोसेफ और शांतिएल जोसेफ, मंजू पारेख, चंद्रमणि दास के भाई थे। वे अमित, करिश्मा, कश्मीरा और जतिन के पिता थे। वे शाइनी, तेजस्वी, यशब, रोबिन और केविन जोसेफ के बड़े पिता थे।
Comments
Post a Comment