Boiler Blast in Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर की फैक्टरी में भयंकर धमाका, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, खौफनाक मंजर देखकर प्रशासन भी हिल गयाा।।।।
Boiler Blast in Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर की फैक्टरी में भयंकर धमाका, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, खौफनाक मंजर देखकर प्रशासन भी हिल गया
Reporter:- Er Quamar Afzal
Muzaffarpur News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब इंडस्ट्रियल एरिया में एक नूडल्स कंपनी के अंदर बॉयलर में धमाका हुआ। मौके पर फौरन ही रेस्क्यू और डॉक्टरों की टीम पहुंच गई।
संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर का इंडस्ट्रियल एरिया रविवार को एक जोरदार धमाके से थर्रा उठा। धमाका इतना भयानक था कि 6 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग घायल भी हैं। ये धमाका नूडल्स और नमकीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुआ। धमाके की वजह बॉयलर का अचानक फट जाना था।
मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा
मौके पर पहुंचे प्रशासन, डॉक्टर और रेस्क्यू टीम
धमाके की खबर मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अफसरों के साथ फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया। इसी बीच एसकेएमसीएच से डॉक्टरों की एक टीम भी एंबुलेंस के साथ वहां पहुंच
धमाके में 6 की मौत, 10 जख्मी
धमाका इतना भयानक था कि 6 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फैक्टरी के अंदर इतने भयावह हालात थे कि किसी मजदूर का सिर्फ हाथ मिला तो किसी का सिर्फ पैर। इस भयानक हादसे में खबर लिखे जाने तक 6 मजदूरों की मौत हो चुकी थी। वहीं 10 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। धमाके के कारण बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि बगल की फैक्टरी में भी काम कर रहे 2 लोग घायल हो गए। घटना सुबह के करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
धमाके से भूकंप जैसा महसूस हुआ- चश्मदीद
आसपास के लोगों ने बताया कि धमाका इतना भयानक था कि आसपास की धरती तक हिल गई। लोगों को तो ये लगा कि भूकंप आया है। लेकिन घर से बाहर निकलते ही उनके सामने दर्दनाक मंजर पसरा हुआ था। लोगों को बाद में पता चला कि धरती बॉयलर फटने से हिली थी।
Comments
Post a Comment