मखदुमियां उर्दू मध्य विद्यालय को अविलंब जमीन मुहैया कराने के साथ भवन का निर्माण कराए सरकार: जफर आज़म
*मखदुमियां उर्दू मध्य विद्यालय को अविलंब जमीन मुहैया कराने के साथ भवन का निर्माण कराए सरकार: जफर आज़म*
*इंसाफ मंच की उर्दू प्रकोष्ठ तहरीक-ए-फरोग उर्दू टीम ने उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां का दौरा किया*
*स्थापना के सौ साल बाद भी अपने भवन के इंतजार में उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां*
Muzaffarpur: शहर के जूरन छपरा रोड नंबर चार सिस्थ उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां का सोमवार को इंसाफ मंच की उर्दू प्रकोष्ठ तहरीक-ए-फरोग उर्दू की टीम ने इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष ज़फ़र आज़म के नेतृत्व में दौरा किया।
जफर आज़म ने बताया कि उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां को 2022 में सौ साल हो रहा है। अबतक यह अपने भवन का इंतजार कर रहा है।इसकी स्थापना 1922 में हुई थी।2014 तक यह स्कूल योगियामठ सहित अन्य कई जगहों पर किराये के मकान में चलता रहा।
जब स्कूल को अपना भवन नही मिला तो योगियामठ सिस्थ 11 नंबर वार्ड से इस स्कूल को जुरन छपरा मध्य विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया।
उक्त विद्यालय की भी हालात सही नही है। छात्राओं के लिए ढंग का न क्लास रूम है। और नही शौचालय की व्यवस्था है।इस के बावजूद विद्यालय परिसर के दो छोटे छोटे कमरे में 277 छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए मजबूर हैं।
तहरीक-ए-फरोग उर्दू टीम को उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां के प्रधानाध्यापक मोहम्मद रेयाज अहमद ने बताया की शिक्षकों की कमी है।अपना भवन मिल जाता तो इस स्कूल का अच्छे से संचालन किया जा सकता है।कमरे के अभाव में बच्चों की पढ़ाई में परेशानी होती है।
टीम में शामिल इंक़लाबी नौजवान सभा (आरवाईए) बिहार के राज्य अध्यक्ष सह इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष आफताब आलम ने उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां की बदहाली के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं यही कारण है कि मुजफ्फरपुर समेत सम्पूर्ण बिहार में शिक्षा व्यवस्था बदहाली का शिकार है।उन्होने स्कूल का भवन नहीं बनने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
तहरीक-ए-फरोग उर्दू मुजफ्फरपुर के संयोजक मुफ्ती इरफान क़ासमी और सह संयोजक फ़हद जमां ने कहा कि छात्र कड़ाके की ठंड में जैसे तैसे के पढ़ाई करने को मजबूर हैं। सौ साल के बाद मखदुमियां स्कूल अपने भवन के इंतजार में है। इंसाफ मंच बिहार के राज्य प्रवक्ता असलम रहमानी और तहरीक-ए-फरोग उर्दू के मेम्बर एहतशाम रहमानी, एजाज अहमद ने कहा कि मखदुमियां स्कूल के समस्याओं को लेकर आगामी 13 फरवरी को ब्रह्मपुरा के किला मैदान में एक अहम बैठक की जाएगी और बैठक में आगे की रणनीति तैयार कि जायेगी।
*फ़हद जमां*
*सह संयोजक तहरीक-ए-फरोग उर्दू (इंसाफ मंच) मुजफ्फरपुर*
https://youtu.be/xnf0xnGsK_w
शेयर करें।। Subscribe please
Comments
Post a Comment