मैनपुरी में गोरक्षक को सांड़ ने मार डाला: सींग में फंसाकर फेंका, जमीन पर सिर के बल गिरने से मौत
छुट्टा गोवंश जानलेवा साबित हो रहे हैं। मैनपुरी जिले की एक गोशाला में घुसे सांड़ ने गोरक्षक को पटककर मार डाला।
विस्तार
मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र में शनिवार की रात गोशाला में घुस आए निराश्रित गोवंश को भगाने के दौरान गोरक्षक पर सांड़ ने हमला कर दिया। गोरक्षक को उठाकर फेंक दिया, वह बिजली की केबल से टकराने के बाद सिर के बल जमीन पर जा गिरा। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
घिरोर थाना क्षेत्र के गांव नगला फत्ते निवासी 42 वर्षीय श्रीराम सिंह शनिवार की रात साथी गोरक्षक ब्रजमोहन के साथ गोशाला में सो रहा था। रात करीब 9:30 बजे कुछ निराश्रित गोवंश खाई पार कर गोशाला में घुस आए और वहां बंधे गोवंश को परेशान करने लगे। तभी श्रीराम जाग गए और उन्होंने लोहे का डंडा लेकर गोवंश को भगाना चाहा, इस दौरान पीछे से आए एक सांड़ ने उन्हें सींग में फंसाकर फेंक दिया।
घिरोर थाना क्षेत्र के गांव नगला फत्ते निवासी 42 वर्षीय श्रीराम सिंह शनिवार की रात साथी गोरक्षक ब्रजमोहन के साथ गोशाला में सो रहा था। रात करीब 9:30 बजे कुछ निराश्रित गोवंश खाई पार कर गोशाला में घुस आए और वहां बंधे गोवंश को परेशान करने लगे। तभी श्रीराम जाग गए और उन्होंने लोहे का डंडा लेकर गोवंश को भगाना चाहा, इस दौरान पीछे से आए एक सांड़ ने उन्हें सींग में फंसाकर फेंक दिया।
सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त तोड़ा दम
श्रीराम ऊपर से गुजर रही बिजली की केबल से टकराने के बाद मुंह के बल जमीन पर आ गिरे। साथी ब्रजमोहन ने सांड़ को भगाने के बाद श्रीराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से परिजन मेडिकल कॉलेज सैफई ले जा रहे थे। तभी रास्ते में श्रीराम ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर आ गए। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
Comments
Post a Comment