सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर डीएम ने दिया जांच का आदेश।।
Sitamarhi News सीतामढ़ी केे सोनबरसा में पीएम आवास योजना में लगातार हो रही गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है। जांच की मांग चल रही फिर भी किया जा रहा है भुगतान। लगभग सभी पंचायत में आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी का है अंदेशा।
सीतामढ़ी, जासं। सोनबरसा प्रखंड में आवास योजना में हुई गड़बड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। भलुआहा, मढिया विशनपुर आधार समेत कई पंचायत के ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर बीडीओ से लेकर डीडीसी डीएम व बिहार सरकार तक आवेदन देकर जांच की मांग है। एक ओर जहाँ लोगों द्वारा जांच की मांग की जा रही तो वहीं दूसरी ओर भुगतान किया जा रहा है । ऐसे में जांच भगवान भरोसे है। वहीं ताजा मामला प्रखंड के चर्चित पंचायत खाप खोपरहा की है । पिछले दिनों लखनदेई नदी के उड़ाही को लेकर कई अधिकारों के साथ पहुंचे डीएम सुनील कुमार यादव खाप खोपरहा पंचायत पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद डीएम अधिकारी के साथ पंचायत सरकार भवन पहुंचे । जहां पंचायत के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ी को लेकर शिकायत की । लोगों ने बताया कि कई लोगों का सूची में नाम काट दिया गया । वहीं पक्के भवन वाले लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।
डीएम ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा
डीएम ने लोगों के शिकायत पर डीडीसी को जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि निष्पक्ष जांच की जाएगी। अगर किसी पक्के के मकान वाले को आवास योजना का लाभ दिया गया होगा तो अविलंब उस लाभार्थी से पैसे का रिकवरी की जाएगी । साथ ही सरकारी कर्मी के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की जाएगी । डीएम ने मुखिया को 10 बजे से 12 बजे तक तक वार्ड सदस्य वरोजगार सेवक आवास सहायक के साथ प्रतिदिन बैठकर कार्यो का निष्पादन करने का आदेश दिया । सूत्रों की माने तो प्रखंड के इक्का दुक्का पंचायत को छोड़ दिया जाए तो सभी पंचायत में आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी हुई है । अगर निष्पक्ष जांच हुई तो कई आवास सहायक व पर्यवेक्षक पर कर्रवाई होना तय है ।
Comments
Post a Comment