सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो रहा है तलाक? भारतीय टेनिस स्टार के पोस्ट ने मचाई खलबलि।।।
IND VS PAK
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक का रिश्ता इस समय खराब दौर से गुजर रहा है। सानिया मिर्जा और पति शोएब मलिक के बीच कथित रूप से तलाक लेने की खबरें जोर पकड़ रही हैं। इस बीच सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करके आग में घी डालने का काम किया है। सानिया की इंस्टाग्राम स्टोरी से दोनों के फैंस सस्पेंस से घिर गए हैं।
सानिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'टूटे हुए दिल कहां जाते हैं? अल्लाह को ढूंढने।' मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट प्रकाशित हुई, जिसमें कयास लगाए गए कि शोएब-सानिया अलग हो चुके हैं और बस बेटे इजहान का साथ में ध्यान रख रहे हैं। हालांकि, शोएब-सानिया की तरफ से रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कुछ दिन पहले ही सानिया मिर्जा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके भी शक को बढ़ावा दिया था। तब भारतीय टेनिस स्टार ने अपने बेटे इजहान के साथ की क्यूट फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों से गुजारते हैं।' बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी अप्रैल 2010 में हुई थी। इस कपल का चार साल का बेटा इजहान है। हाल ही में दुबई में शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने इजहान का जन्मदिन मनाया था। शोएब मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जन्मदिन के जश्न के फोटो पोस्ट किए थे।
Ind and Pak
वहीं सानिया मिर्जा ने इजहान और अपने फोटो जन्मदिन पर शेयर किए। उन्होंने इसके साथ एक लंबा पोस्ट भी लिखा था। सानिया ने लिखा था, 'मैं इस जिंदगी में कई चीजें हूं, लेकिन मेरी सबसे पसंदीदा है तुम्हारी मां बनना। जिस दिन तुम्हारा जन्म हुआ और तुम मुस्कुराए, वो मेरी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ दिन था। आप सबसे दयालु और सबसे कीमती युवा लड़के के रूप में विकसित हो रहे हैं और मुझे आपकी मां होने पर इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता। आपने मुझे बेहतर बनाया और मुझे निस्वार्थ और बिना शर्त प्यार सिखाया जो मैं कभी नहीं जानती थी। मैं आपसे प्यार करती हूं मेरे लाडले और मायने नहीं रखता कि तुम कितने बड़े हो जाओ, हमेशा मेरे बच्चे ही रहोगे।'
Comments
Post a Comment