Skip to main content

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

लाखो भक्तो ने शिव महापुराण कथा का रसपान किया

रायपुर । कथा की शुरुआत की पूर्व प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पूर्व मंत्री राजेश मूणत रायपुर के सांसद सुनील सो नी सच्चिदानंद उपासने ,हनुमान मंदिर के ट्रस्टी गण आयोजक चंदन बसंत अग्रवाल और उनकी टीम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।। शिव के प्रति आस्था जगाने वाला है शिव महापुराण.... प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शिव महापुराण कथा स्थल पर पहुंच गए दीप प्रज्वलित कर अपने उद्बोधन में कहा कि शिव महापुराण भक्तों के कष्टों को दूर करने वाला है और अंतरराष्ट्रीय कथाकार प्रदीप मिश्रा जी ने भक्तों को शिव महापुराण की घुट्टी ऐसी पिलाई है कि चारों तरफ का वातावरण शिवमय हो गया है जितने भी भक्त बैठे हैं उनके मन में बैठे भगवान भोलेनाथ को मेरा प्रणाम है निश्चित ही शिव महापुराण की कथा से प्रदेश में तरक्की और खुशहाली आएगी और छत्तीसगढ़ की समस्या दूर होगी ऐसी कामना पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मंच से की।। रायपुर के गुढ़ियारी दहीहांडी मैदान में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा के श्री मुख से लाखों भक्तों ने शिव महापुराण की कथा का रसपान किया। कथाकार आचार्य प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इल्लामा गारू के द्वारा किये गये भगवान शिव की पूजा और प्रार्थना नारद जी तक गया और नारद जी ने इल्लमा गारू के लिए माता पार्वती के पास जाकर प्रार्थना की और पार्वती माता को इल्लामा गारू के मृत बच्चे की जानकारी दी। नारद जी ने पार्वती माता से कहा कि इतनी भक्ति और भजन करने के बाद भी इनक बच्चा मरा हुआ कैसे पैदा हुआ... तब पार्वती माता ने भगवान भोलेनाथ सेे कहा आपके भक्त का बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ है आप उस मरे हुए बच्चेे को जीवित कर सकते हैं माता पार्वती ने भगवान भोलेनाथ से कहा जैसे गणेश और कार्तिकेय को आपने जीवनदान दिया है वैसे ही उस बच्चे को जीवित करना है, तब भगवान भोलेनाथ ने अग्नि देव को वहा भेजा । अग्निदेव ने कुछ मरे हुए बच्चे के चारों ओर अग्नि प्रकट किया उससे भी उस बच्चे के प्राण नहीं आए तब भगवान भोलेनाथ चंपक वन में खुद प्रकट हुए और उस बच्चे में प्राण डालें तब जाकर वह बच्चा जीवित हुआ और दूसरे दिन उसी स्थान पर खेलते हुए वह बच्चा मिला । वापस दूसरे दिन जब उनके माता-पिता उसी रास्ते से काशी विश्वनाथ भगवान भोलेनाथ की नगरी जाा रहे तब उनकी माता ने उस बच्चेे को अपने गले से लगा लिया और भगवान भोलेनाथ काशी विश्वनाथ को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया वंदन किया और वही बच्चा आगे चलकर छत्तीसगढ़ मेंं ही नही बल्कि पूरे भारत और विश्वव में स्वामी वल्लभाचार्य जी के रूप में प्रसिद्ध हुए।। महाराज जी ने कथा में आगे बताया कि जैसे काशी विश्वनाथ मे अरण्य वन और महाकाल की नगरी में महाकाल वन है उसी तरह छत्तीसगढ़ में चंपा वन है। जिसमें भगवान भोलेनाथ का वास है, जो आज चंपारण्य के रूप में जाना जाता है। छत्तीसगढ़ वासी धन्य है जहां उनके छत्तीसगढ़ में भगवान भोलेनाथ स्वयं प्रकट हुए थे। कथा में आगे बताते हुए महाराज जी ने बताया कि एक गौ माता उस चंपा वन में अंदर चली जाती थी और 15 दिन 20 दिन में उस भारी घोर वन से वापस आती थी मगर उस वन में किसी की जाने की हिम्मत नहीं थी पर एक दिन हिम्मत करके वह ग्वाला जो है उस चंपा वन के अंदर गया तो वहां पर उन्होंने देखा कि गौ माता जो है एक शिवलिंग के ऊपर अपनी दूध की धार गिरा रही थी और उस शिवलिंग में उस ग्वाले को भगवान शिव माता पार्वती और गणेश जी के दर्शन हुए, ग्वाला वहां से दौड़ते भागते अपने गांव गया और गांव वालों को यह खबर दिया पूरे गांव वाले वहां पर पहुंचे और वहां पर उस शिवलिंग में भगवान के दर्शन किए तब आकाशवाणी हुई कि मैं इस चंपक वन में साक्षात विराजमान रहूंगा तब से उस स्थान पर भगवान भोलेनाथ चंपेश्वर महादेव के रूप में पूजे जाने लगे।। सारी समस्या का हल एक लोटा जल... महाराज जी ने आगे बताया कि सारी समस्या का हल एक लोटा जल। पर वह जल भगवान भोलेनाथ को छल से, किसी के द्वेष भाव रखकर या बराबरी करने के लिए नहीं चढ़ाना चाहिए बल्कि अपने मन को साफ कर चढ़ाना चाहिए। किसी से द्वेष घृणा किए बिना भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाना चाहिए उसी जल से सारी समस्याओं का हल होगा और छल पूर्वक किया गया पूजा पाठ और भगवान भोलेनाथ को चढ़ाया गया जल भगवान को स्वीकार नहीं होता... शंकर जी को जल हम इसलिए चढ़ाते हैं कि पूर्व में किए गए कर्म को हम जो इस मनुष्य रूपी शरीर में भोग रहे हैं उसे काटने के लिए हम शिव जी को एक लोटा जल चढ़ाते हैं। भगवान को मानना है तो दिल से मानो... महाराज जी ने आगे शिव महापुराण कथा रूपी सागर करस्तन भक्तों को कराते हुए आगे बताया कि माता शबरी ने भगवान राम की प्रतीक्षा के लिए कंकड़ कंकड़ और पत्थर उठाकर रास्ते को साफ किया उनको नाथू मंत्र आता था ना ही साधना आती थी बस केवल भगवान राम का इंतजार करते थे उनका दिल साफ था तो उनको भगवान के दर्शन हो गए वैसे ही आप सभी भक्तों का दिल साफ होना चाहिए भगवान जरूर मिलेंगे। 10 हजार भक्तों के रुकने और खाने की व्यवस्था आयोजन समिति ने उठाया... शिव महापुराण आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार शिव भक्तों की संख्या को देखते हुए आज पंडाल का विस्तार किया गया है रोज रात में लगभग 8 से 10 हजार भक्त कथा स्थल पर ही रुकते हैं और रात तक भगवान भोलेनाथ का भजन कर कीर्तन करते हैं उनके रहने और भोजन की व्यवस्था निशुल्क रूप से आयोजन समिति के द्वारा की गई है इसके साथ ही वीवीआइपी गेट की पूरी व्यवस्था पुलिस प्रशासन को आयोजन समिति के द्वारा दे दिया गया है सुबह 11 बजे तक ही वीवीआइपी गेट से पास धारियों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। आयोजन समिति के द्वारा यह भी बताया गया कि जिले के पुलिस प्रशासन का बेहतर सहयोग शिव महापुराण के आयोजन में मिल रहा है आज पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान वीवीआइपी गेट जिसे व्यास द्वार कहा जाता है उनकी पूरी सुरक्षा और जिम्मेदारी पुलिस को सौंप दी गई है।। किसके साथ आयोजन समिति क्याकिसके साथ आयोजन समिति नया भी बताया कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए ई-रिक्शा और बढ़ाया गया है यह सभी कार्य आयोजन समिति के द्वारा सेवा भाव से निशुल्क रूप में किया जा रहा है।। शिव महापुराण की दूसरे दिन की कथा में मुख्य रूप से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रायपुर सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर धरसीवा विधायक अनीता शर्मा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, सच्चिदानंद उपासने,राजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, आशु चंद्रवंशी, विनोद अग्रवाल, कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन, अन्नू राम साहू, रवि राव, पार्षद मृत्युंजय दुबे,सुंदरलाल जोगी आयोजन समिति के दीनानाथ शर्मा, श्रवण शर्मा, ओंकार बैस, गज्जू साहू, पवन केसरवानी और विकास सेठिया के साथ भारी संख्या में सदस्य और भक्तगण मौजूद रहे।।

Comments

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue

Popural Posts Click must.

मुखिया चुनाव 2016 रिजल्ट कैसे चेक करें। फिर अपनी तैयारी करें, Bihar Panchayat Election 2021....

Breaking: ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजना चाहते हैं बोरिस जॉनसन!

पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बने ? सही जानकारी जाने।

Bihar Student Credit Card Scheme Status Online Apply 2020: Must Read Now

उराव समाज और मसीहियो ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

फेसबुक पर हुई दोस्ती और मिनटों में शुरू हो गई अश्लीलता, अब युवक का वीडियो बनाकर धमकी दे रही युवती।

Breaking: शादी के दौरान जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को पहनाया जयमाला तो जीजा ने मा’र दी गो’ली, दूल्हे की हुई मौ’त.

Sitamarhi बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बररी फुलवरिया से लावारिश पल्सर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और काफ़ी