रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 01 से प्राप्त सूचना अनुसार "हज - 2025" की घोषणा माह जुलाई 2024 के अंतिम या अगस्त 2024 के प्रथम सप्ताह में किया जाना संभावित है। अतः ऐसे आजमीने हज जो, हज 2025 के लिए हज कमेटी में आवेदन करने के इच्छुक है वे दिनांक 15/01/2026 तक की वैधता युक्त अपना मशीन रीडेबल इंटरनेशनल पासपोर्ट तैयार कर ले जिससे हज कमेटी ऑफ इंडिया से हज 2025 की घोषणा होने पर वे अपना आवेदन समय पर प्रस्तुत कर सके।*
Comments
Post a Comment