एमआईसी सदस्य आकाष तिवारी ने वार्ड 35 के यादव पारा में नाली को कव्वर्ड कर सड़क चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन किया
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के एमआईसी सदस्य व पंडित रविषंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद श्री आकाष तिवारी ने वार्ड के यादव पारा क्षेत्र में सकरी गलियों में नालियों को कव्वर्ड करवाकर नाली निर्माण एवं सड़क चैडी करने श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर मिठाई बाटते हुए भूमिपूजन यादव पारा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गणेष राम साहू, सुरेष यादव, विष्वनाथ यादव, महेन्द्र श्रीवास्तव, कुसुम श्रीवास्तव, धामिनी चंद्राकर, गीता महानंद, सीमा श्रीवास्तव, उषा यदु की उपस्थिति में किया ।
Comments
Post a Comment