रायपुर । कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने भूपेश बघेल के काफिले पर हमले को लेकर डी जी पी ऑफिस नया रायपुर मिलने पहुंचे लेकिन डी जी पी न होने की बात की डी जी पी अपराध से मुंह मोड़ रहे है कांग्रेस के नेताओ ने वहा के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे , एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे,पंकज शर्मा,महेंद्र छाबड़ा,मनोज कंदोई,ममता रॉय,गंगा यादव, राकेश धोत्रे,शरीक रईस खान,बंशी कन्नोजे,मुकेश जैन,शीनू
Comments
Post a Comment