ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रायपुर शहर में 16 सितंबर को निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी
रायपुर । शगुफ्ता शीरीन । इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल लाहो अलैहे वसल्लम के जन्मदिन मिलादुन्नबी पर रायपुर शहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा । यह जानकारी शहर सीरतुन्नबी कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार अशरफी , जनरल सेक्रेटरी हाजी शेख जमील शोबी, चीफ ऑर्गेनाइजर मोहम्मद सोहैल सेठी और खजांची इरफान जिलानी ने दी है। एक मुलाकात में उन्होंने एस एस नेशनल न्यूज को बताया है कि 16 सितंबर को सुबह 7 बजे महबूबिया चौक बैजनाथपारा से जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही शानो शौकत से निकाला जाएगा ।
जुलूस ए मोहम्मदी की कयादत करेंगे हजरत अशरफ मिया
जुलूस की कयादत हजरत सैयद अबुल हसन अशरफ मिया करेंगे । यह जुलूस शहर के मालवीय रोड से होते हुए विभिन्न स्थानों से गुजरेगा । इसके साथ ही शहर के विभिन्न मुस्लिम मुहल्लो से निकलने वाला जुलूस भी इसी बड़े जुलूस में शामिल होगा । सलातो सलाम और नारे तकबीर अल्लाह अकबर, नारे रिसालत या रसुल्लाह, इस्लाम जिंदाबाद के तीन नारे ही इस जुलूस में लगाए जायेंगे । इस बार शहर के विभिन्न स्थानों में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। इसे देखते हुए जुलूस में शामिल होने वाले समाज के लोगो से सिरतुन्नबी कमेटी के जिम्मेदारों ,समाज के बड़े बुजुर्गो और प्रबुद्ध जनों ने अपील की है की वे किसी भी तरह के अन्य नारे न लगाए और हुजूर की शान में सलातो सलाम दरूद शरीफ पढ़ते हुए जुलूस में शामिल हो।
ड्रोन कैमरों के जरिए की जायेगी जुलूस की निगरानी
इस बार जुलूस में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा । इसके जरिए जुलूस में निगरानी का भी निर्णय कमेटी ने लिया है । जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके । जुलूस में तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होंगे । वही अन्य समाज के लोगो की ओर से जुलूस का स्वागत करने का भी कार्यक्रम आयोजित है। कमेटी के जिम्मेदारों ने बताया है कि जुलूस विभिन्न स्थानों से होते हुए सीरत मैदान पहुंचेगा । जहा परचम कुशाई की रस्म होगी। उसके बाद तकरीर और लंगर का एहतमाम किया गया है।
ईद जीमिलादुन्नबी के अवसर पर हफ्ते भर तक होंगे कार्यक्रम
सीरत कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार अशरफी ने बताया है की 17 और 18 सितंबर को रात 10 बजे सीरत मैदान में उलेमाओं की ओर से तकरीर की जाएगी। वही 20 सितंबर को रात 10 बजे से ऑल इंडिया नातियां मुशायरा होगा । इसी तरह 21 सितंबर को दोपहर 3 बजे से मुस्लिम महिलाओं का जलसा प्रोग्राम होगा ।साथ ही 22 सितंबर को शहीद स्मारक भवन में सुबह 10 बजे से बच्चो का नातियां प्रोग्राम रखा गया है। इसी दिन दोपहर 3 बजे मुस्लिम समुदाय के समाज में योगदान देने वालो के लिए सम्मान समारोह के आयोजन किया जाएगा । सिरतुन्नबी कमेटी ने मुस्लिम समाज के सभी लोगो से इन सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है। साथ ही हुजूर सल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे पैदाइश जश्ने आमदे रसूल और विसाल के अवसर पर होने ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रम में निहायद ही अदबो एहतेराम से शामिल होने की अपील समाज के लोगो से की है।
Comments
Post a Comment