ईद मिलादुन्नबी पर्व 16 सितम्बर को प्रमुख मस्जिदों, ईदगाहों के आसपास समुचित सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने निर्देश
ईद मिलादुन्नबी पर्व 16 सितम्बर को प्रमुख मस्जिदों, ईदगाहों के आसपास समुचित सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने निर्देश
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने ईद ए मिलाद (मिलाद उन नबी) पर्व 16 सितम्बर सोमवार के अवसर पर नगर निगम रायपुर के सभी जोन कमिश्नरों को ईद मिलादुन्नबी पर्व शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के शान्ति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार ईद मिलादुन्नबी पर्व दिवस पर राजधानी शहर रायपुर की प्रमुख मस्जिदों, ईदगाहों के आसपास समुचित साफ - सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, पानी टैंकरों की व्यवस्था तथा स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को विशेष रूप से ईदगाहभाटा, मौदहापारा, छोटापारा, तात्यापारा, पंडरी ईरानीडेरा एवं अन्य स्थानों पर स्थित मस्जिदों के आसपास विशेष साफ- सफाई, पानी के टैंकरों की व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने एवं राजधानी शहर के मुस्लिम बहुल वार्डों में विशेष रूप से साफ - सफाई, स्ट्रीट लाईट, पानी की व्यवस्था करने, सीरत मैदान शास्त्री बाजार के सामने विशेष रूप से साफ- सफाई, चूने की लाईनिंग, पानी टैंकर एवं प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है।
Comments
Post a Comment