छत्तीसगढ़ के अपराधिक घटनाओं से प्रभावित मृतकों को शहर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर । छत्तीसगढ़ मे लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। 9 महीने के भाजपा सरकार में राजधानी रायपुर में सैकड़ो हत्याएं हुई है शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अम्बेडकर चौक मे मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहां की भाजपा सराकर की नाकाम कानून व्यवस्था मे आये दिन अपराधिक अघटनाओ को प्रोत्साहना मिलती जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर या अन्य जिले मे महिलाएं सुरक्षित नही है, यहां डर का ऐसा माहोल पहले कभी नही देखा गया है।
इस अवसर पर छाया वर्मा श्रीकुमार मेनन राजू सोनी जी श्रीनिवास बंशी कन्नौजे कमलेश नाथवानी पुष्पराज बेद ममता राय प्रवीण चंद्राकर मुन्ना मिश्रा जय नारायण जलक्षत्री अनिल रायचुरा मोहसिन खान बानो आमिर खान गोपाल आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment