सांसद बृजमोहन ने राजधानी रायपुर को दिया 547 लाख रुपए का तोहफा, सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
सांसद बृजमोहन ने राजधानी रायपुर को दिया 547 लाख रुपए का तोहफा, सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
रायपुर । तालाब, मंदिर और उद्यान रायपुर शहर की पहचान है उसी राजधानी को विकास के साथ सौंदर्यीकरण करते हुए उसकी पुरानी पहचान को बरकारक रखना सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह कहना है रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जिनके रायपुर को विकसित के साथ सुंदर बनाने के प्रयास रंग लाते दिखाई दे रहे हैं।
इसी तारतम्य में श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को करीब 547 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
श्री अग्रवाल ने टिकरापारा में 93 लाख की लागत से छुईया तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया साथ ही तालाब का नया नामकरण किया जिसे अब राम रमा सरोवर के नाम से जाना जाएगा। साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 70 लाख रुपए से क्षेत्र में सीसी रोड, लाइट आदि कार्यों का भूमिपूजन किया साथ ही यहां स्थित मौली माता मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सुंदर नगर के निवासियों को 3 करोड़ 80 लाख रुपए के विकासकर्यो की सौगात दी।
सुंदर नगर में 288 लाख रूपए की लागत से जीर्णोद्धार किए गए पहाड़ी तालाब का लोकार्पण किया साथ ही महंत लक्ष्मीनारायण दास स्कूल में 50 लाख रुपए से निर्मित होने वाले कमरों का भूमिपूजन एवं खनिज न्यास मद से 41.40 लाख रुपए से निर्मित होने वाले अयोध्या नगर स्कूल में तीन अतिरिक्त कक्ष, श्रीराम नगर चंगोराभाठा स्कूल का मरम्मत कार्य, अमीनपारा स्कूल में प्रसाधन निर्माण कार्य और चंगोराभाठा प्रा. स्वा. केन्द्र में हॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि, रायपुर को देश का सबसे सुंदर शहर बनाना है। राजधानी के तालाब, उद्यान और मंदिर इसको अलग पहचान दिलाते हैं। यहां के 50 से ज्यादा तालाबों का जीर्णोद्धार वो खुद करा चुके हैं।
राजधानी को सुंदर और अच्छा बनाना हमारी जिम्मेदारी है। सरकार और नगर निगम ने अपना काम कर दिए अब इसको संभाल कर रखना सभी सम्मानित नागरिकों की जिम्मेदारी है।
इसको संभाल कर रखने में हम सभी को सहयोग करना होगा।
यहां कोई गंदगी न फैलाए कोई असामाजिक तत्व न एकत्रित न हो, कोई चोरी न करें इसकी सुरक्षा में सभी सम्मानित नागरिकों को सहयोग करना होगा।
कार्यक्रम में सभापति ननि श्री प्रमोद दुबे, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, पार्षद उत्तम साहू, पार्षद श्री चन्द्रपाल धनगर, पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती सरिता दुबे, श्री सालिक सिंह ठाकुर, श्री सुभाष तिवारी, श्री रमेश ठाकुर, श्री ज्ञानेश शर्मा, श्री रमेश ठाकुर, श्री महेश शर्मा, श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment