रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने जोन 7 के वार्ड 37 में 40 लाख रूपये के नए विकास कार्य शीघ्र करने एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी सहित किया भूमिपूजन
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने जोन 7 के वार्ड 37 में 40 लाख रूपये के नए विकास कार्य शीघ्र करने एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी सहित किया भूमिपूजन
रायपुर । रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत तात्यापारा वार्ड नम्बर 37 एवं शहीद चूड़ामणि वार्ड नम्बर 38 में पहुंचकर वार्ड नम्बर 37 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री रितेश त्रिपाठी और नगर निगम रायपुर के पूर्व सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित वार्ड नम्बर 37 के क्षेत्र में विभिन्न 4 स्थानों पर 40 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवीन विकास कार्यों का श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर कार्य आरम्भ करवाया.अधोसंरचना मद के तहत हनुमान मन्दिर के बाजू में मंच शेड में स्लेब निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, हांडीपारा में नाली के ऊपर लोहे की जाली लगवाने का कार्य 10 लाख रूपये, हांडीपारा में सीसी रोड निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, निगम कॉलोनी शिव नगर में नाले के आरसीसी लेंटर कव्हर का कार्य 10 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से शीघ्र कराये जाने भूमिपूजन किया गया. रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड नम्बर 38 के क्षेत्र में वार्ड पार्षद श्री दीपक जायसवाल सहित भीमनगर में 5 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित नए सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए वार्डवासियों को शानदार सौगात दी. रायपुर पश्चिम विधायक ने वार्ड नम्बर 38 के क्षेत्र में ठाकरे चौक के पास नए सामुदायिक भवन का शीघ्र निर्माण करने 9 लाख 85 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री बजरंग खंडेलवाल, गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, आमजनों, नगर निगम जोन 7 के सम्बंधित
की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य
किया.रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने जोन 7 के सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल स्वीकृति अनुसार वार्ड नम्बर 37 एवं 38 के क्षेत्र में नए विकास कार्य प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्तायुक्त तरीके से प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
Comments
Post a Comment