Skip to main content

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

सुप्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवक रतन टाटा का निधन, उद्योग जगत में शोक की लहर

 सुप्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवक रतन टाटा का निधन, उद्योग जगत में शोक की लहर


मुंबई, 9 अक्टूबर: टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और भारत के प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा का 9 अक्टूबर को निधन हो गया। उन्हें उम्र संबंधी बीमारियों के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर हो गई। ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट के बाद उन्हें अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित किया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।


रतन टाटा, जो भारतीय उद्योग जगत में अपने योगदान और नेतृत्व के लिए बेहद सम्मानित थे, ने 7 अक्टूबर को अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों का सोशल मीडिया पर खंडन किया था। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपने फॉलोअर्स को बताया था कि वह नियमित जांच करवा रहे हैं और उनकी स्थिति सामान्य है। उनके अचानक निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।


रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा समूह ने वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी, और उनकी विनम्रता और दूरदर्शिता ने उन्हें उद्योग के दिग्गजों में एक खास स्थान दिलाया। उनके निधन से भारतीय उद्योग जगत को एक बड़ी क्षति हुई है और उनकी विरासत को आने वाले समय में भी याद किया जाएगा।

टाटा संस के मुखिया और समाजसेवी उद्योगपति रतन टाटा का मुंबई में निधन हो गया है। वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनको एडमिट कराया गया था। 86 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। रतन टाटा के निधन पर पीएम मोदी सहित समेत देश दुनिया के कई दिग्गज हस्तियों ने भी दुख जताया है।

दरअसल, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रतन टाटा की तबीयत बुधवार शाम से ज्यादा बिगड़ने लगी थी। जिसके कुछ घंटे बाद ही उनके निधन कि खबर आ गई। रतन टाटा का जाना भारत ही नहीं दुनिया के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है। रतन टाटा के निधन पर उद्योग जगत, बॉलीवुड के साथ देश की मशहूर हस्तियों ने भी दुख जताया है।



86 वर्षीय रतन टाटा, सबके दोस्त और मार्गदर्शक थे ।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन श्री रतन टाटा के निधन की पुष्टि की है । उन्होंने कहा है कि “It is with a profound sense of loss that we bid farewell to Mr. Ratan Naval Tata, a truly uncommon leader whose immeasurable contributions have shaped not only the Tata Group but also the very fabric of our nation” . श्री रतन टाटा का शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति गहरा समर्पण सदियों तक स्मरणीय रहेगा ।


उन्होंने यह भी कहा है कि मैं टाटा परिवार की ओर से श्री रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।

Comments

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue

Popural Posts Click must.

मुखिया चुनाव 2016 रिजल्ट कैसे चेक करें। फिर अपनी तैयारी करें, Bihar Panchayat Election 2021....

Breaking: ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजना चाहते हैं बोरिस जॉनसन!

Bihar Student Credit Card Scheme Status Online Apply 2020: Must Read Now

उराव समाज और मसीहियो ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

फेसबुक पर हुई दोस्ती और मिनटों में शुरू हो गई अश्लीलता, अब युवक का वीडियो बनाकर धमकी दे रही युवती।

Breaking: शादी के दौरान जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को पहनाया जयमाला तो जीजा ने मा’र दी गो’ली, दूल्हे की हुई मौ’त.

Sitamarhi बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बररी फुलवरिया से लावारिश पल्सर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और काफ़ी

रुन्नी सैदपुर सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा की हालत गंभीर।