मैंक की छात्रा ने जीता
राज्य स्तरीय महिला युगल बैडमिंटन चैपियनशिप
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री शुभदा अवस्थी ने दुर्ग सेक्टर की महिला टीम को हराकर राज्य स्तरीय महिला युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत ली है। यह आयोजन सितंबर, 2024 को भिलाई के स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज में हुआ, जिसमें रायपुर डिवीजन तथा दुर्ग डिवीजन के प्रतिभागियों के मध्य सत्र खेला गया। जिसमें रायपुर डिवीजन ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, प्रगति कॉलेज, नेता जी कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज, शासकीय. पी.जी. कॉलेज धमतरी एवं यू.टी.डी. रायपुर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी ने छात्रा को जीत के बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रतिभागी छात्रा सुश्री शुभदा अवस्थी उनके असाधारण प्रदर्शन ने न केवल खिताब सुरक्षित किया बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चौंपियनशिप में भी स्थान मिला। राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चौंपियनशिप के लिये दिनांक 22 से 25 अक्टूबर 2024 तक सम्बलपुर विश्वविद्यालय में शामिल होगी जो कि मैक महाविद्यालय से पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को प्रतिनिधित्व करेंगी।
सुभदा की उपलब्धि उसके कौशल और समर्पण को दर्शाती है, जो प्रतिस्पर्धी खेलों में एक आशाजनक भविष्य का संकेत देती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा एवं क्रीड़ाधिकारी श्री तुलाराम मंड़ले तथा महाविद्यालय खेल प्रभारी सहा. प्राध्यापक श्री मल्ल्किार्जुन, श्री महेश सोनी का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment