भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा- जैस-जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आ रही जनता में उत्साह बढ़ता जा रहा *विकसित रायपुर दक्षिण के लिए भाजपा को आशीर्वाद और समर्थन देकर कमल खिलाएं: सुनील सोनी*
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा- जैस-जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आ रही जनता में उत्साह बढ़ता जा रहा
विकसित रायपुर दक्षिण के लिए भाजपा को आशीर्वाद और समर्थन देकर कमल खिलाएं: सुनील सोनी
रायपुर। रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील सोनी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड (भाठागांव), मदर टेरेसा वार्ड, सिविल लाइन वार्ड और अरविंद दीक्षित वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर स्थानीयजन से आगामी उपचुनाव में 2 नंबर पर कमल निशान का बटन दबकर आशीर्वाद देने की अपील की।
प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा के कार्यकर्तागण और बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता भी उत्साहपूर्वक जनसंपर्क में शामिल हुई।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि अब मतदान के लिए कुछ ही दिन शेष हैं और जैसे-जैसे समय नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे क्षेत्र की जनता का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है।
रायपुर दक्षिण की जनता का विश्वास भाजपा पर है क्योंकि यहां की जनता ने भाजपा का काम देखा है, आज रायपुर दक्षिण में जितने भी बड़े विकास कार्य दिखाई देते हैं सब बृजमोहन अग्रवाल जी के कारण संभव हो पाया है, मुझे भी महापौर और सांसद के रुप में रायपुर की उन्नति के लिए काम करने का अवसर मिला और इस दौरान भी रायपुर में बहुत से बड़े कार्य हुए जैसे कैनाल लिंकिंग रोड की आधारशिला रखी गई, जेल रोड का चौड़ीकरण हुआ, गौरव पथ जैसी बेहतरीन सड़कें बनी, रायपुर में 33 पानी टंकियों के निर्माण के साथ 150 MLD की क्षमता का वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित हुआ, नगर पालिका निगम भवन (व्हाइट हाउस) का निर्माण हुआ, बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण कर वहां स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा लगी, टाटीबंध में फ्लाईओवर, रायपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन का कार्य, रायपुर से बलौदाबाजार तक 75 किलोमीटर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति, एम्स में क्रिटिकल यूनिट का निर्माण जैसे बड़े काम हुए हैं।
मैं रायपुर दक्षिण की जनता से अनुरोध करता हूं कि इस बार भी अपना आशीर्वाद और समर्थन भाजपा को देकर क्षेत्र में भरी मतों से कमल खिलाएं ताकि हम एक नये और विकसित रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का निर्माण कर सकें।
Comments
Post a Comment