अन्याय के खिलाफ खड़े होकर नव क्रांति का आगाज करेंगे ,,,,,,,,, आकाश शर्मा रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने युवाओं का किया आह्वान
अन्याय के खिलाफ खड़े होकर नव क्रांति का आगाज करेंगे ,,,,,,,,, आकाश शर्मा
रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने युवाओं का किया आह्वान
शगुफ्ता शीरीन
रायपुर । प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही रायपुर दक्षिण में चुनाव प्रचार शुरू हो गया । प्रदेश की राजनीति के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल इस चुनाव में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में जोरदार प्रचार कर रहे है । वही दिग्गज नेताओं की फेहरिस्त से नाता नही रखने वाला छात्र राजनीति के माहिर आकाश शर्मा को कांग्रेस ने टिकट दे दिया। इस युवा ने कुछ दिन तो बिलकुल तन्हा से माहौल में प्रचार सम्हाला। मगर अब ब्राह्मण समाज और मुस्लिम समाज सहित कुछ अन्य समाज के लोगो ने उसको समर्थन दिया । हौसला अफजाई की और वह उन दिग्गज नेताओं का सामना करने के लिय हिम्मत जुटा कर आगे बढ़ा। पार्टी के बड़े नेताओं ने भी उसका समर्थन किया और वह पहली बार सुनील सोनी जैसे पूर्व महापौर, सांसद और बीजेपी के दिग्गज प्रत्याशी का सामना करने चुनाव मैदान में खड़ा हुआ है।
आकाश शर्मा ने युवाओं के नाम पत्र लिखकर उन्हें खुदके लिए समर्थन यानि वोट देने की अपील की है
अपने पत्र में आकाश शर्मा ने लिखा है कि युवाओं का समय आ चुका है। यह वक्त है अपने हक के लिए खड़े होने का, यह वक्त है अपने सपनों को हकीकत में बदलने का। यह वक्त है संघर्ष को साकार करने का, यह वक्त है तूफानों को लहरों में बदलने का, यह वक्त है अपनी उपस्थिति दर्ज करा देने का। युवाओं को ना तो कोई रोक सका है ना कोई रोक सकेगा।
हम बदलाव की चिंगारी हैं, इसे आग में बदलना है। कांग्रेस ने इसी विश्वास के साथ मुझे रायपुर दक्षिण से अपना प्रत्याशी बनाया है। इस विश्वास को आप सब को मिलकर मुझे जिताकर साकार करना है।
हमारी ताकत न केवल हमारी ऊर्जा बल्कि हमारे विचारों में भी है। महंगाई, भ्रष्टाचार, और सामाजिक अन्याय, ये सब हमारे सामने हैं। इससे हम डरने वाले नहीं बल्की इसके विरुद्ध संघर्ष करने वाले हैं। हम तो वो जज्बात हैं, जो हर दीवार को तोड़ सकते हैं। हम वो आवाज हैं, जो हर अन्याय के खिलाफ उठ सकते हैं।
आज हमें यह संकल्प लेना है कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हम अपनी आवाज उठाएंगे। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे सपनों का कोई मोल नहीं है जब तक हम खुद उसकी रक्षा नहीं करते।हमारे अंदर जोश है, जोश है परिवर्तन का। हम वो युवा हैं, जो अपने हक के लिए लड़ेंगे। हम वो युवा हैं, जो दुनिया को दिखा देंगे कि हमारी आवाज कितनी सशक्त है। हम इस धरती पर सिर्फ अपने लिए नहीं जी रहे हैं, हम वर्तमान व भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए भी लड़ रहे हैं। हमें यह दिखाना है कि हम समर्थ और स्वतंत्र आवाज हैं। रायपुर दक्षिण के इस उप चुनाव में हमें हमारे इरादों की मजबूती को दिखा देना है।आईये, मिलकर बदलाव की शुरुआत करें। एकजुटता के साथ सबके अधिकारों के लिए लड़ने हेतु कमर कस लें। प्रण कर लें की अब चुप्पी को तोड़, अन्याय के खिलाफ खड़े होकर नव क्रांती का आगाज करेंगे। रायपुर दक्षिण से एक युवा साथी को आवाज बुलंद करने हेतु समर्थन कर भारी मतों से जितायेंगे।
युवा साथियों, यह वक्त है बदलाव लाने का। जब हम एकजुट होते हैं, तो कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती। आइए, हम सब मिलकर एक नई सुबह की शुरुआत करें।रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में जिस तरह कांग्रेस ने भरोसा कर मुझे प्रत्याशी बनाया है उस भरोसे पर आप भी संकल्पि होकर सभी की मुहर लगवाऐं।
अब जबकि मतदान को महज एक दिन बचा है । दोनो ही पार्टी के प्रत्याशी लोगो को समर्थन के लिय एकजुट कर रहे है । इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने युवाओं के नाम पत्र लिखकर उन्हें खुद को समर्थन देने की अपील की है । युवाओं का वोट मांगा है । चुनाव में हार जीत लगी रहती है । बीजेपी के प्रत्याशी सुनील सोनी की जहा स्वच्छ छवि लोगो को आकर्षित करती है वही आकाश का युवाओं के लिय कुछ कर गुजरने का जज्बा आकर्षित करता है । हालाकि आकाश शर्मा भी दिन रात लोगो तक पहुंचने में कर कसर नही रख रहे है ।
आने वाला समय बताएगा की पहली बार चुनाव लड ने वाला यह युवा उम्मीदवार दक्षिण के लोगो से कितना वोट हासिल कर पाता है। जीत किसकी होती है और कौन बनेगा दक्षिण का विधायक ।
Comments
Post a Comment