स्थापना दिवस पर सीतामढ़ी के DM रिची पांडेय ने गाया गीत, SP ने भी दिया साथ, भावुक हो गए लोग
मंच पर गाना गाते सीतामढ़ी के डीएम और एसपी
BCB: ER क़मर अफ़ज़ल उर्फ राजू
मिथिलांचल (Sitamarhi) : युवा आईएएस और बिहार के सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय (Richie Pandey) ने अपने गीत से लोगों को भावुक कर दिया. सीतामढ़ी के स्थापना दिवस पर बीते बुधवार (11 दिसंबर) को जिले में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मच से जब गीत गाए तो गाना ऐसा था कि कुछ क्षण के लिए लोग खो गए. एम।
रिची पांडेय ने जब फिल्म बॉर्डर का गीत 'संदेशे आते हैं...' गाए तो लोग आनंदित हो उठे. जिले के स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कलाकार गीतों के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे थे इस बीच डीएम रिची पांडेय भी खुद को रोक नहीं सके. वे भी मंच पर पहुंच गए और माइक थाम लिया. इस बीच सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार ने भी उनका साथ दिया. दोनों अधिकारी की जुगलबंदी देखने लायक थी. डीएम के गीत के जरिए लोगों का भी भरपूर मनोरंजन हुआ.
पहले भी वायरल हो चुका हो रिची पांडेय का वीडियो
सीतामढ़ी के स्थापना दिवस पर ही नहीं बल्कि कई और मौकों पर भी रिची पांडेय ने गीत गाए हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार वायरल भी हुआ है. रिची पांडेय जब पटना में डीडीसी थे उस वक्त होली का त्यौहार था. कार्यालय में कई अधिकारी बैठे थे. तब उन्होंने गीत गाया था 'हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी...' और यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
इसके अलावा आईएएस टीना डाबी के साथ भी वो गाना गाते दिख चुके हैं. वो वायरल वीडियो तब का था जब रिची पांडेय आईएएस ट्रेनिंग सेंटर मसूरी में थे. फेयरवेल के मौके पर उन्होंने गाना गाया था. बता दें कि रिची पांडे 2016 बैच के आईएएस अफसर हैं. वे 2022 में जहानाबाद में भी डीएम रह चुके हैं. उनकी पहचान एक कड़क और ईमानदार अधिकारी के रूप में होती है.
Comments
Post a Comment