सालासर प्रीमियर लीग; नाइट राइटर ने सालासर सुपर किंग्स को हराया
सालासर प्रीमियर लीग में फाइनल मैच खेला गया, जिसमें सालासर नाइट राइडर ने सालासर सुपर किंग्स को हरा कर फाइनल जीता , टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सालासर सुपर किंग्स के कप्तान लाभांशु के 31 रन और राकेश कोटेश्वर के 12 रन से 69 रन 10 ओवरों में बना पाई, जिसके जवाब में सालासर नाइट राइडर में दो विकेट खोकर 7 .3 ओवर में ही यह मैच जीत लिया, जिसमें संयम अग्रवाल ने सुझबुझ से 68 रन बनाएं हर छठवीं बॉल पर सिंगल ले लेते थे, संयम अग्रवाल को मैन ऑफ दी मैच मिला, पुरस्कार वितरण में विजेता उपविजेता को ट्रॉफी के साथ में 11000 एवं 6000 नगद पुरस्कार दिया गया, संयम अग्रवाल मैन ऑफ द सीरीज रहे बेस्ट बैट्समैन तन्मय धनवानी, बेस्ट सिल्वर बैट्समैन शोभित अग्रवाल, बेस्ट बॉलर अर्जुन विन्द, बेस्ट सिल्वर बॉलर हरपाल सिंह भामरा, और बेस्ट फील्डर लाभांशु यादव रहे, फाइनल मैच के अंपायर सुनील दुलानी एवं शालीन सत्संगी थे, पुरस्कार वितरण सतिन्दर सिंह पप्पू वीर, सुनीता सत्संगी, दीपक डांग,जसवीर सिंह लांबा, महेश सिंह ठाकुर, संदीप अग्रवाल, विशाल सचदेव, आनंद अग्रवाल, पलक धनवानी, यादव आंटी जी आदि के द्वारा दिया गया ।
Comments
Post a Comment