राजधानी रायपुर में पिछले दिनों हुए गौतस्करी का आरोपी का भाजपा कनेक्शन हुआ उजागर
कुछ दिनों पूर्व राजधानी रायपुर में गौतस्करी के आरोपी पकड़ाए जिसमे एक आरोपी मुन्तज़िर भाजपाई निकला, विधायक राजेश मूणत के करीबी पूर्व सभापति व् पूर्व पार्षद प्रफुल्ल विश्वकर्मा के साथ भाजपा का चुनाव प्रचार करते हुए एवं अन्य कार्यक्रमों आरोपी की फोटो भी वायरल हो रही है
ज्ञात हो पिछले दिनों बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओ ने रायपुर शहर के मोमिनपारा स्थित एक घर से लगभग 500 किलोग्राम गौमांस पकड़वाया था जिसको लेकर पुरे शहर मे इस बात की चर्चा थी की इतनी बाड़ी तादात मे गौमांस आता कहा से है आज भाजपा नेताओं से गौकशी करने वालों का सम्बन्ध उजागर होने से यें साफ हो गया है की ऐसे अपराधियों को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है वोही भाजपा एक तरफ गौ रक्षा की बात करती है और दूसरी तरफ गौवंश के हत्यारो के साथ सार्वजानिक फोटो खींचाकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम करती है
Comments
Post a Comment