रायपुर नगरीय निकाय चुनाव की जिम्मेदारी मिलने के बाद रणनीति बनाने में जुटे नेताम _ छगन , बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, दावेदारों में बढ़ी बेचैनी
रायपुर नगरीय निकाय चुनाव की जिम्मेदारी मिलने के बाद रणनीति बनाने में जुटे नेताम _ छगन , बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, दावेदारों में बढ़ी बेचैनी
रायपुर। ( शगुफ्ता शीरीन )। नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अपनी अपनी समितियां बनाई है । नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इन समितियों ने अपना काम शुरू भी कर दिया है । भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी देकर उनके साथ संयोजक बनाए है । रायपुर नगर निगम के लिए चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम को बनाया है।उनके साथ संदीप शर्मा , सी एस आई डी सी के पूर्व अध्यक्ष छगन लाल मूंदडा और जयंती भाई पटेल है। अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रामविचार नेताम , छगन लाल मूंदडा देर शाम भाजपा कार्यालय पहुंचे और निकाय चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाई। बैठक की खबर मिलते ही दावेदार भी बीजेपी कार्यालय पहुंचने लगे । सभी टिकिट को लेकर बेचैन है। और अपने अपने तरीके से टिकिट हासिल करने की जुगत लगा रहे है । बीजेपी ने चुनाव के शंखनाद के साथ ही जीत सुनिश्चित करने अपनी पूरी ताकत लगाना शुरू कर दिया है। समितियों के पास वार्डो में पार्षद पद के लिए दावेदारों के आवेदन आ रहे है । ज्यादातर पुराने पार्षद दुबारा टिकिट हासिल करना चाहते है । मगर भाजपा में चाहने से कुछ होता नहीं है होता वही है जो पार्टी का फैसला होता है । लिहाजा टिकिट के चाहने वालों में बेचैनी बढ़ रही है । कुछ उम्मीदवार तो एक कदम आगे आकर नामांकन फॉर्म भी खरीद लिए है । पर उन्हें भी निश्चित नहीं है कि टिकट उन्हें ही मिल जाएगी। रायपुर नगर निगम में महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित होने के बाद बीजेपी कार्यालय में महिलाओं की भीड़ बढ़ी है। दावेदारों ने समितियों के सदस्यों को अपनी भावना से अवगत करा भी दिया है।टिकिट हासिल करने में जुटी महिलाओं को देखा जा सकता है। पार्षद पद के दावेदारों को भी समितियों के सदस्यों से अपने लिए टिकिट की बात करते देखा जा रहा है ।प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है ऐसे में बीजेपी नगरीय निकायों में विकास का दावा कर रही है साथ ही कांग्रेस के पुराने नेतृत्व की कमियों को जनता के बीच ला रही है। वही चुनाव प्रभार का जिम्मा रामविचार नेताम , छगन लाल मूंदडा जैसे जिन नेताओं को दिया गया है वे भी अपनी ओर से अभी से चुनाव जीतने की कवायद में लग गए है।
Comments
Post a Comment