जय बुढ़ी मां गांडा महासभा 4 विधान सभा प्रभारी और 70 वार्ड अध्यक्ष नियुक्ति करेगी
जय बुढ़ी मां गांडा महासभा की बैठक बुढ़ी मां मंदिर प्रांगड़ में रखी गई थी जिसमें माधी कुटुंब में जाकर समाज के कुरीतियों को हटा कर सामाजिक हित के कार्यों को करने और समिति को आगे बढ़ाने सदस्य बनाने की बात रखा गयाऔर 70 वार्ड में वार्ड अध्यक्ष नियुक्ति करने और चार विधान सभा प्रभारी बनाने की बात तय किया गया, जिसमें सभी ने समाज की हित में अपने अपने विचार रखे गए , इस बैठक में जय बुढ़ी मां गांडा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शंकर तांडी प्रदेश उपाध्यक्ष माघव छुरा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मोंगराज*प्रदेश कोषाध्यक्ष सागर तांडी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्याम सिक्का ,*वरिष्ठ समाज सेवक सत्यानंद तांडी सलाह कार रशीद भाई जिला अध्यक्ष राधे नायक जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र दुर्गा जिला मंत्री टी के चौहान जी संस्कृती प्रकोष्ठ के प्रभारी संतोष थापा जिला सह सचिव सोनू बेसरा जी युवा जिला अध्यक्ष जीतू सागर पूर्व शहर जिला अध्यक्ष सूर्यकांत तांडी महिला जिला अध्यक्ष रौशनी बाघ जी शेखर सागर विजय सिक्का , दीपक दीप एवं नव सदस्य गण सरोना के समस्त समिति के सदस्य एवं महिला और कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment