जब किडनी पेशेंट दीप्ति को आशीर्वाद देने दौड़ पड़ी
रायपुर। रायपुर नगर निगम चुनाव ने अब जोर पकड़ लिया है। प्रत्याशी अपने वादों और इरादों के साथ जनता के बीच पहुंच रही हैं। इसी चुनाव प्रचार के दौरान एक भावुक नज़ारा देखने को मिला, जो चर्चा का विषय बन गया।शहर की प्रतिष्ठित महिला समाजसेवी और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे अपने चुनाव प्रचार के तहत भाटागांव पहुंची थीं। इसी दौरान, रावतपुरा कॉलोनी की निवासी राजेश्वरी शर्मा को जब पता चला कि दीप्ति दुबे जनसंपर्क कर रही हैं, तो वे उन्हें विजय का आशीर्वाद देने दौड़ पड़ीं।खास बात यह रही कि राजेश्वरी शर्मा किडनी पेशेंट हैं और हाल ही में डायलिसिस कराकर आई थीं। उनके एक हाथ से अभी भी ब्लड निकल रहा था। जब प्रचार टीम ने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि वे दीप्ति दुबे की समाज सेवा, सरलता और सहजता से बेहद प्रभावित हैं। जैसे ही उन्हें पता चला कि दीप्ति दुबे भाटागांव में हैं, तो खुद को रोक नहीं पाईं और तुरंत आशीर्वाद देने पहुंच गईं।राजेश्वरी शर्मा ने बताया कि परिवार ने उन्हें बाहर जाने से मना किया था, लेकिन उनके मन में दीप्ति की जीत की कामना इतनी प्रबल थी कि वे किसी की न सुनते हुए निकल पड़ीं।
Comments
Post a Comment