छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का नया रायपुर में हुआ आगाज
देश विदेश के 126 खिलाड़ी हो रहे है शामिल
प्रदेश में खुलेगी गोल्फ अकादमी
रायपुर । छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का आज से नया रायपुर के गोल्फ कोर्ट में आगाज हो गया है जो 28 फरवरी तक चलेगा। इस खेल के विजेताओं को एक करोड़ के ईनाम दिए जाएंगे । प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड और एस ई सी एल की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप में 12 देशों के 126 खिलाड़ी शामिल हो रहे है। जिसमें उदयन माने,ओमप्रकाश चौहान, रशीद खान मनु गंडास अमन राज चिक्का रंगप्पा जैसे ओलंपिक खिलाड़ी भी शामिल है।इस बारे में आज एक पत्रकार वार्ता में उपमुख्यमंत्री अरुण साब ने बताया कि प्रोफेशनल गोल्फ टूर्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कपिलदेव भी इस टूर्नामेंट में शामिल हो रहे है 12 देशों के खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भाषा और यहां के रहन सहन को देखेंगे । इससे लोगों में गोल्फ के प्रति जागरूकता आएगी। इस टूर्नामेंट से वर्ल्ड रैंकिंग पॉइंट खिलाड़ियों को मिलेगा । जागरूकता बढ़े, और लोग खासकर बच्चे गोल्फ के बारे में जाने इसलिए इस खेल का प्रचार किया जा रहा है। यह आयोजन प्रदेश के लिए गौरव की बात है। विदेशी खिलाड़ियों के खेल से खिलाड़ी प्रेरित होंगे। अंतराष्ट्रीय गोल्फ के क्षेत्र में भारत की स्थिति मजबूत होगी।प्रेस वार्ता में ओलिंपिक खिलाड़ी उदयन माने ने कहा कि उन्हें पहली बार रायपुर आने का अवसर मिला और वे यहां के संस्कृति और खान पान से अभिभूत है । वही ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि गोल्फ के लिए छत्तीसगढ़ बेहतर जगह है । वही प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के सीईओ जोहल ने कहा कि वे प्रदेश में अकादमी खोलेंगे और यहां जागरूकता के साथ सुविधाएं बढ़ाएंगे।
Comments
Post a Comment