उत्कृष्ट पत्रकारिता और खिदमते खल्क के लिए शगुफ्ता शीरीन को हमशीरा ग्रुप ने किया सम्मानित ।
रायपुर । उत्कृष्ट पत्रकारिता और खिदमते खल्क के लिए आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन और हमशीरा ग्रुप ने शहर की वरिष्ठ महिला पत्रकार शगुफ्ता शीरीन को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह का आयोजन उर्दू पब्लिक स्कूल के नूरुससुबह हाल में किया गया । इस कार्यक्रम में महिलाओं और लड़कियों के लिए नात कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें 90 से ज्यादा बच्चियों ने हिस्सा लिया । इसमें बुशरा परवीन आलिया बेगम हजरत नजमा बेगम ने जज की भूमिका निभाई जिसमें तैयब सिद्दीकी ने बेहतरीन नात पड़ी वही खिदमते खल्क के खिदमत के लिए उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए शगुफ्ता शीरीन , नाहिदा कुरैशी और सैयद सलमा को नवाजा गया। इसके अलावा जिन बहनों ने भी नात कंपटीशन में हिस्सा लिया फाउंडेशन ने उनकी भी हौसला अफ़ज़ाई कर सर्टिफिकेट और गिफ्ट से नवाजा और उनके बेहतरीन मुस्तकबिल के लिए दुआएं दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड की नव निर्वाचित पार्षद अर्जुमन ढेबर , फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज की वालीदा अतिया बेगम , और निखत खान मैडम थी। . ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से हर साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगह मेडिकल, ब्लड डोनेशन कैंप, नेत्र जांच ओर ऑपरेशन, वृक्षारोपण यानी पेड़ लगाना, शादी के लायक लड़कियों और लड़कों का परिचय सम्मेलन के आयोजन किए जाते है। विगत 18जनवरी को ही रायगढ़ जिले में 9 लोगों की इज्तेमाई शादी फाउंडेशन की ओर से करवाई गई थी । मुस्लिम कौम के छोटे बच्चे बच्चियों को शिक्षा देने उनका हौसला बढ़ाने , नन्हे रोजेदारों के लिए अज़ान कंपटीशन, कुरान मुकम्मल, इस्लामिक क्वीज प्रतियोगिता के प्रोग्राम किए जाते हैं। शिक्षा के प्रति बच्चो को जागरूक करने के लिए अलग-अलग शहरों में ईदी कलम की , कलम और किताब बांटना और छोटे बच्चों की कोचिंग क्लास,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के प्रोग्राम किए जाते है ।
खवातीनों के हुनरआजमाने के लिए मेहंदी कंपटीशन ,नात कंपटीशन, कुकिंग कंपटीशन ,बेस्ट से बेस्ट खेलों का आयोजन किया जाता हैं। इसी के तहत यह आयोजन किया गया । हमशीरा ग्रुप की रायपुर संभाग अध्यक्ष श्रीमती नाज़मा परवीन का कहना है जिस तरह हमारे भाई क़ौम की खिदमत कर रहे हैं हम सभी इस्लामी बहनों का भी फर्ज बनता है कि ऐसे नेक कामों में अपने भाइयों की मदद करें इसके लिए हर जिले में हमशीरा ग्रुप बनाया गया है । जिससे इस्लामी बहने भी अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए अलग-अलग वक्त पर होने वाले प्रोग्राम में आगे आकर अपनी प्रतिभा दिखा सके । ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सारे कामों को कर सकें इस फेडरेशन का मकसद सिर्फ और सिर्फ खिदमत ए खल्क यानी मानव सेवा है
इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में रायपुर जिला हमशीरा ग्रुप की अध्यक्ष नूरजहा बाजी, राहत बाजी, तबस्सुम बाजी, हमीदा बाजी, शहनाज बाजी, नसीम बाजी,और तौसीफ भाई ने अहम योगदान दिया।
Comments
Post a Comment