बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह से किया घायल , पूर्व पार्षद ने लगाया निष्क्रियता का आरोप
रायपुर राजधानी मे एक बडी घटना हुई है । दलदल सीवनी दया नगर आर्मी चौक में 5 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया बच्ची को बुरी तरह से कुत्तो ने अपना शिकार बनाया है। वहा के रहवासियों द्वारा लगातार इसकी शिकायत जोन कमिश्नर को की जा रही थी परन्तु भाजपा शासन होने के बाद भी राजधानी के लोग आंतक के साय मे जी रहे हैं। पूर्व पार्षद अमितेष भारद्वाज ने बताया पार्षद और महापौर कार्य करने मे अभी से असफल हो रही है । देखा जाये तो पूर्व परिषद पर आरोप लगाने मे कमी नही करते थे पर जमीनी स्तिथि कुछ और है ये घटना दिल दहला देने वाली है पीड़ित परिवार को अच्छे उपचार की आवश्कता है और महापौर के नाते शाही स्नान छोड इस समय महापौर को उनके साथ रहना चाहिए था। अमितेश ने आरोप लगाया कि बच्चे के घायल होने के बावजूद इस इलाके में कुत्तों का खौफ बना हुआ है । लोगो को इनसे निजात नहीं दिलाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment