Skip to main content

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

Bihar Police News: सीतामढ़ी जिले के थाने में अजब गजब खेल को SP ने संज्ञान लिया।

महिला पुलिस पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं
एसपी ने महिला पुलिस अधिकारी का वेतन रोक दिया
अनुपस्थित रहने पर सुचित्रा कुमारी को कारण बताओ नोटिस
Sitamarhi: बिहार के सीतामढ़ी जिला में कार्यरत एक महिला पुलिस पदाधिकारी पर चार्जशीट और डायरी दूसरे से लिखवा कर उसपर खुद सिर्फ हस्ताक्षर करतीं है। इस बात में भले ही सच्चाई चाहे जो हो, पर इसकी भनक लगने पर एसपी अमित रंजन ने उनसे जवाब मांगा है। यह महिला पुलिस अफसर है सुचित्रा कुमारी, जो अनुसूचित जाति/जनजाति थाना में पदस्थापित है। वह 2018 बैच की पुलिस अवर निरीक्षक है।

अनुशासनहीनता का भी आरोप
पुअनि सुचित्रा कुमारी पर अनुशासनहीनता/आदेशों की अवहेलना का भी आरोप लगा है। गंभीर आरोपों को लेकर पुलिस अधीक्षक रंजन ने कार्रवाई करते हुए उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। एसपी कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, 14 फरवरी 2025 को सुबह 10:30 बजे परिचर्चा भवन में आयोजित ब्रीफिंग में 2009, 2018 और 2020 बैच के पुलिस अवर निरीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन वाट्सएप माध्यम से सूचना देने के बावजूद सुचित्रा कुमारी बिना किसी पूर्व जानकारी के अनुपस्थित रहीं थी।

अवर निरीक्षक पर यह आरोप भी लगे
ब्रीफिंग के बाद साइबर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार से जब उनकी उपस्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पुष्टि की कि सुचित्रा कुमारी बैठक में नहीं थीं। इसके बाद उन्हें फोन किया गया, लेकिन उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही कॉल बैंक किया। महिला पुलिस अफसर पर महिला हेल्प डेस्क पर तैनाती के दौरान शिकायत लेकर आने वाली गरीब महिलाओं से सही व्यवहार न करने, उन्हें डांटकर भगा देने और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करने के भी आरोप लगे हैं। आरोप है कि वह थाना में सीसीटीएनएस कर्मियों पर अनावश्यक दबाव बनाती हैं। केस डायरी और चार्जशीट दूसरों से लिखवाकर सिर्फ हस्ताक्षर करती हैं और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का उल्लंघन करती हैं। डीआईजी स्तर तक शिकायत पहुंची है। इसके बाद एसपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

व्यवस्था में सुधार को अफसरों का तबादला
जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए एसपी अमित रंजन ने 27 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें मुकेश कुमार शर्मा को सीतामढ़ी थाना से मेजरगंज थाना, अवध किशोर राम को सोनबरसा से डुमरा थाना, मनीष कुमार को रुन्नीसैदपुर से डुमरा, राहुल कुमार को पुलिस केंद्र से पुनौरा, प्रवीण कुमार को गाढ़ा से अपर थानाध्यक्ष, रुन्नीसैदपुर, जितेंद्र कुमार को मेहसौल से रुन्नीसैदपुर, सोनम कुमारी-1 को पुलिस केंद्र से रुन्नीसैदपुर थाना, अंशु सुमन को बथनाहा से गाढ़ा, कविता कुमारी को पुनौरा थाना से अपर थानाध्यक्ष, बैरगनिया, साकेन्द्र कुमार को मेजरगंज से अपर थानाध्यक्ष, रीगा, रिया कुमारी को रुन्नीसैदपुर से रीगा, निशांत कुमार को रीगा से मेजरगंज और सोनम कुमारी 2 को पुलिस केंद्र से सहियारा, सीमा कुमारी को रुन्नीसैदपुर थाना में तबादला किया गया है।

इन अफसरों का भी हुआ तबादला
आत्मानंद कुमार को डुमरा से बथनाहा, श्यामजी को पुलिस केंद्र से सोनबरसा, कुणाल कुमार को बेला से सोनबरसा, रणवीर कुमार को पुलिस केंद्र से भुतही थाना, प्रमोद प्रसाद को बाजपट्टी से पुपरी, रश्मि कुमारी को महिला थाना से पुपरी, पूजा कुमारी को मेहसौल से बाजपट्टी, सूचित्रा कुमारी को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना से नानपुर, विकेश कुमार को बेलसंड से भिट्ठा, राजेश कुमार साह को सुरसंड से परसौनी, नवल किशोर पासवान को रीगा से अनुसूचित जाति/जनजाति थाना, उदय कुमार दास को परसौनी थाना से अनुसूचित जाति/जनजाति थाना और स्नेहा कुमारी को महिला थाना भेजा गया है।

Comments

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue

Popural Posts Click must.

मुखिया चुनाव 2016 रिजल्ट कैसे चेक करें। फिर अपनी तैयारी करें, Bihar Panchayat Election 2021....

Breaking: ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजना चाहते हैं बोरिस जॉनसन!

Bihar Student Credit Card Scheme Status Online Apply 2020: Must Read Now

उराव समाज और मसीहियो ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बने ? सही जानकारी जाने।

फेसबुक पर हुई दोस्ती और मिनटों में शुरू हो गई अश्लीलता, अब युवक का वीडियो बनाकर धमकी दे रही युवती।

Breaking: शादी के दौरान जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को पहनाया जयमाला तो जीजा ने मा’र दी गो’ली, दूल्हे की हुई मौ’त.

Sitamarhi बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बररी फुलवरिया से लावारिश पल्सर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और काफ़ी