सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन 2 में पार्षदों और रहवासियों से पेयजल समस्या को लेकर जलसंकट से ग्रस्त वार्डों में टैंकरों से जलआपूर्ति करने के दिए निर्देश, वार्डों की सफाई को लेकर की चर्चा
सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन 2 में पार्षदों और रहवासियों से पेयजल समस्या को लेकर जलसंकट से ग्रस्त वार्डों में टैंकरों से जलआपूर्ति करने के दिए निर्देश, वार्डों की सफाई को लेकर की चर्चा
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम जोन 2 कार्यालय में जोन के तहत गर्मी में राजीव गाँधी, रमण मन्दिर, इंदिरा गाँधी, शहीद हेमू कालाणी वार्ड में आ रही पेयजल समस्या को लेकर एमआईसी सदस्य श्री महेन्द्र खोडियार, श्री अवतार भारती बागल, पार्षद श्रीमती कृतिका जैन, सहित वार्डों से आये रहवासियों से चर्चा कर गर्मी में वार्ड में पेयजल संकट की जानकारी ली और जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे को जलसंकट से ग्रस्त वार्डो में रहवासियों को पेयजल टैंकरों से गर्मी के दौरान जलआपूर्ति किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने वार्ड पार्षदों से वार्डों में सफाई व्यवस्था में जनअपेक्षित सुधार लाने की दृष्टि से चर्चा की और शीघ्र ही वार्डों में योजना बनाकर सुव्यवस्थित सफाई व्यवस्था कायम करने का सुझाव दिया.
Comments
Post a Comment