”टॉपर्स को किया गया सम्मानित मैक में पुरस्कार वितरण समारोह“
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता काॅलोनी, रायपुर (मैक) में 18/04/25 को पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में कॉलेज के यूनिवर्सिटी टॉपर, क्लास टॉपर एवं मेधावी एवं रोवर-रेंजर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर तथा मैक चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल उपस्थित थें। कार्यक्रम का आरंभ मैक म्युजिक के सुमधुर संगीत से हुआ उसके पश्चात् विद्यार्थियों ने जोश व उत्साह से देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समा बांधा।कॉलेज के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सभी विभाग से सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को टॉपर अवॉर्ड, क्लास बेस्ट से नवाजा गया। साथ ही साथ मैक रोवर रेंजर के छात्र छात्राओं को विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया। मैक फिएस्टा के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रम जिसमें ग्रुम, ब्राइडल, फैशन शो, नृत्य (एकल और सामूहिक), सुर प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम. एस. मिश्रा. स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होनंे कहा कि हमारे काॅलेज शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते आ रहे है। हर वर्ष विद्यार्थी विश्वविद्यालय के मेरिट सूची में आकर काॅलेज का नाम रोशन कर रहे है।पूर्व चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी ने कहा कि मैक काॅलेज के विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण करने का एक जरिया है। इसका पहला उदाहरण हर वर्ष काॅलेज के बच्चे मेरिट में आकर नये आयाम गढ़ रहे है और काॅलेज का परचम फहरा रहें है।मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन मे कहा देश में 1986 में एजुकेशन पाॅलिसी बनी थी। माननीय प्रधानमंत्री ने 2014 में नई शिक्षा नीति का निर्माण आरंभ कर दिया था, जो कि एन.ई.पी. 2020 रूप में फलीभूत हूई है। जिसका उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना एवं शिक्षा के स्तर को वैश्विक स्वरूप में लाने की प्रयत्न की जा रही है।चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल जी ने कहा कि आज वार्षिक पुरस्कार वितरण हो रहा इसका उत्साह, जोश छात्र-छात्राओं में देखने को मिला। मैक अपने छात्र-छात्राओं की भविष्य के लिए हमेशा अग्रसर रहेगा। मैक काॅलेज अत्यंत सर्वसुविधायुक्त काॅलेज है। जहां प्रत्येक विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिए आगन्तुक रहते है।यह पूरा कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. एस. मिश्रा. एवं एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम इंचार्ज श्रीमति वर्तिका श्रीवास्तव के निर्देशन आयोजित हुआ। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं एवं रोवर-रेंजर के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment