छग बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित
एसोसिएशन के तत्वाधान में ताम्रकार प्लेटिनम फिटनेस जिम लाखेनगर में बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप का आयोजन रविवार को हुआ छग बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव मानिक ताम्रकार और छग पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप क्षत्रिय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छग की बॉडी बिल्डर एवं पावर लिफ्टिंग की टीम चयनित हुआ मुख्य निर्णायक हेमंत परमाले शशि साहू राजेश साहू केसरी सीखा मातासरण साहू श्याम लाल धुर्वे सुरेश पटेल योगेश साहू प्रदीप क्षत्रिय थे प्रतियोगिता के मुख्य अतिथियों दुर्गेश साहू प्रोटीन विला के मालिक और विशेष अतिथि श्रवण सिंह ठाकुर सरपंच पाटन एवं पूर्व पार्षद गुड़ियारी के पुरुषोत्तम देवांगन थे चयनित बॉडी बिल्डर में सन्नी साहू लीला राम नेताम कन्हैया लाल यादव परमानंद टांडी डोमेन्द्र साहू छगन साहू कुबेर यादव भरत मंडावी संजय ध्रुव प्रवीण जाधव ये पुरुष वर्ग मे महिला वर्ग से कुमारी अंशु कटियार चुने गए उसी प्रकार पावर लिफ्टिंग में सब जूनियर स्ट्रांग मेन वेंकटेश्वर साहू नागेश्वर साहू जूनियर में अजीत कांसकर आलोक शर्मा सोमेश सिंह ठाकुर राकेश पटेल सीनियर में विक्की ऊईके रवि नेताम मास्टर वर्ग में रोहित कुमार चौधरी एवं 78 वर्षीय नवीन चंद्र कपूर महिला वर्ग में आस्था झा चुने गए अन्य चयनित पावर लिफ्टर में महिला में रूपाली देशमुख रोशनी पटेल यशोदा धुर्वे मुस्कान गंधर्व मुस्कान देवांगन पुरुष वर्ग मे सागर सिंह मनस्वी कुमार अर्जुन साहू ऋषभ कुकरेजा अनूज सिंह अर्थ द्विवेदी सुरेश सिंह आयुष खांडेकर अनिमेष नायक कीर्ति यादव प्रतियोगिता में 51000 कैश एवं सभी विजयी खिलाड़ी को कप और मैडल से सम्मानित किए गए पावर लिफ्टर 2 से 4 मई को आगरा जाएंगे और बॉडी बिल्डर 17 से 18 मई को गाजियाबाद नेशनल खेलने जाएंगे टीम के मैनेजर एवं कोच प्रदीप क्षत्रिय होंगे
Comments
Post a Comment