असम प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर विकास उपाध्याय का धुआं धार प्रचार ,जिला चारायडी, डिब्रुगढ़ के अलग अलग गांव में किया प्रचार
असम प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर विकास उपाध्याय का धुआं धार प्रचार ,जिला चारायडी, डिब्रूगढ़ के अलग अलग गांव में किया प्रचार
रायपुर _पूर्व विधायक विकास उपाध्याय एक सप्ताह के लिए असम प्रदेश के दौरे पर है जहां पर असम में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर जिला और जनपद के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने धुआंधार प्रचार कर रहे हैंl
उपाध्याय ने कहा कि असम प्रदेश के अपर असम क्षेत्र के डिब्रुगढ़ और चाराइडिय जिला के अलग अलग गांव में जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट करने अपील कर रहे हैं, लोगों को नुक्कड नाटक, आम सभा, रैली के माध्यम से कांग्रेस को समर्थन करने अपील कर रहे हैं ।
उपाध्याय ने कहा कि देश की मौजूदा हालात से जनता भली-भांति वाकिफ है और इस महंगाई के दौर में कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो जनता के हित लिए काम करती हैं जनता के सुख दुख में खड़ी होती हैं ये गरीब और माध्यम वर्ग से लेकर सबका भला चाहती है किसान,जवान, छात्र, अमीर गरीब सबको साथ लेकर विकास करती हैं इसलिए कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना मत देकर विजय श्री का तिलक लगाने जनता से आग्रह किया l
Comments
Post a Comment