शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज ,तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में
राजधानी रायपुर में आज सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा इसके लिए पूरी तैयारियों हो चुकी है । पिछले कुछ दिनों से शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष को लेकर चुनावी घमासान जोरो पर है।शहर में मुस्लिम समुदाय की खास संस्था सिरतुननबी कमेटी हाय । इससे जुड़े उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर कर अच्छा खासा प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। आज 20 अप्रैल को सुबह 09:00 बजे से लेकर शाम 04:00 बजे तक मतदान होना है और मिली जानकारी के अनुसार इसी दिन शाम को जीतने वाले उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी जाएगी। इस बार कुल तीन उम्मीदवार शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में हैं जिनमें “मोहम्मद सोहेल सेठी” (खजूर पेड़ छाप), “शेख शोबी जमील” (चांद तारा छाप) और “शेख रसूल दादा भाई” (गुलाब फूल छाप) शामिल है। तीनों प्रत्याशी अपने पक्ष में लोगो से समर्थन मांग रहे है।
Comments
Post a Comment