शहर सीरत कमेटी के सदर बने मोहम्मद सोहेल सेठी
930 लोगो ने किया मतदान , 9 साल बाद हुए चुनाव
रायपुर । शहर सीरत कमेटी के 20 अप्रैल को हुए चुनाव में सोहेल सेठी ने 749 मत हासिल कर जीत हासिल की है । वे तीन सालों के लिए सदर बने है । मोतीबाग के समीप स्थित सालेम स्कूल में 1106 में से 933 लोगों ने मतदान किया। 3 वोट अवैध रहे । चुनाव अधिकारी इकबाल शरीफ ने बताया कि बहुत ही शान्ति से सदर चुनाव सम्पन्न हुआ सदर के लिए 3 उमीदवार मैदान में थे शेख सोबी भाई
शेख रसूल दादा भाई और मो, सोहेल सेठी । सोहेल सेठी को मत पड़े 749 शेख रसूल दादा भाई मत पड़े 161, शेख सोबी भाई को मत पड़े 20 इस तरह
सोहेल सेठी सदर चुने गए । गौरतलब है कि सोहेल सेठी खजूर पेड़ छाप, शेख शोबी जमील चांद तारा छाप ओर गुलाम रसूल दादा भाई गुलाब फूल चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ रहे थे। और खजूर पेड़ छाप चिन्ह पर मोहम्मद सोहेल सेठी को सर्वाधिक मत मिले । इस दौरान चुनाव संचालन कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे । शेख नजीमुद्दीन, फुगा भाई, वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल, शेख निजामुद्दीन, आजम खान, नदीम मेमन, मो, शफीक, शेख आबिद, हाजी रिजवान भाई, फुरकान भाई, सिराज भाई, मो, सईद, आदि ।
Comments
Post a Comment