Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए दिनेश मीरानिया को श्रद्धांजलि, रवि भवन परिसर पूर्णतः बंद रहा

  पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए दिनेश मीरानिया को श्रद्धांजलि, रवि भवन परिसर पूर्णतः बंद रहा श्रद्धांजलि सभा में परिवारजन एवं सम्मानित व्यापारीगणों की भावपूर्ण उपस्थिति, सरकार से ठोस मांग जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में रायपुर के युवा व्यापारी श्री दिनेश मीरानिया (अग्रवाल) सहित अनेक निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या के विरोध में, रवि भवन व्यापारी संघ, रायपुर के आह्वान पर 28 अप्रैल 2025, सोमवार को दोपहर 1 बजे तक रवि भवन परिसर की समस्त दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखे गए। व्यापारी बंधुओं ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। दोपहर 1 बजे रवि भवन ऑडिटोरियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत दिनेश मीरानिया जी के परिवारजन भी उपस्थित रहे। सभा में रायपुर शहर के अनेक सम्मानित व्यापारीगण, वरिष्ठ सामाजिक एवं व्यापारिक संगठन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए और सभी ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सभा में वक्ताओं ने इस भीषण आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अब आतंकवादियों के विरु...

बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग का नेशनल चयन प्रतियोगिता आयोजित

  छग बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित  एसोसिएशन के तत्वाधान में ताम्रकार प्लेटिनम फिटनेस जिम लाखेनगर में बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप का आयोजन रविवार को हुआ छग बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव मानिक ताम्रकार और छग पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप क्षत्रिय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छग की बॉडी बिल्डर एवं पावर लिफ्टिंग की टीम चयनित हुआ मुख्य निर्णायक हेमंत परमाले शशि साहू राजेश साहू केसरी सीखा मातासरण साहू श्याम लाल धुर्वे सुरेश पटेल योगेश साहू प्रदीप क्षत्रिय थे प्रतियोगिता के मुख्य अतिथियों दुर्गेश साहू प्रोटीन विला के मालिक और विशेष अतिथि श्रवण सिंह ठाकुर सरपंच पाटन एवं पूर्व पार्षद गुड़ियारी के पुरुषोत्तम देवांगन थे चयनित बॉडी बिल्डर में सन्नी साहू लीला राम नेताम कन्हैया लाल यादव परमानंद टांडी डोमेन्द्र साहू छगन साहू कुबेर यादव भरत मंडावी संजय ध्रुव प्रवीण जाधव ये पुरुष वर्ग मे महिला वर्ग से कुमारी अंशु कटियार चुने गए उसी प्रकार पावर लिफ्टिंग में सब जूनियर स्ट्रांग मेन वेंकटेश्वर साहू नागेश्वर साहू जूनियर में अजीत कांस...

सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने कहा लोकतंत्र को मजबूती देगी "एक राष्ट्र एक चुनाव" प्रणाली, प्रस्ताव के समर्थन में 29 अप्रैल को होगी नगर निगम की विशेष सामान्य सभा

  सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने कहा लोकतंत्र को मजबूती देगी  "एक राष्ट्र एक चुनाव" प्रणाली, प्रस्ताव के समर्थन में  29 अप्रैल को होगी नगर निगम की विशेष सामान्य सभा     रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि  नगर पालिक निगम रायपुर की विशेष सामान्य सभा  की बैठक 29 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे शहीद स्मारक भवन में होगी जिसमें  एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पर अनुमोदन किया जाएगा । सभापति  ने विशेष सम्मिलन की बैठक के लिए शहीद स्मारक भवन के हाल में आमंत्रित अति विशिष्ट जनों, नगर निगम सत्ता पक्ष, विपक्ष के पार्षद रहेंगे । आवश्यक कार्य चलने के कारण शहीद स्मारक भवन के हाल में आहुत की गयी है. उद्देश्यः *एक राष्ट्र एक चुनाव"* का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभा के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है। ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। प्रशासनिक और आर्थिक दक्षताः बार-बार चुनाव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की ब...

असम प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर विकास उपाध्याय का धुआं धार प्रचार ,जिला चारायडी, डिब्रुगढ़ के अलग अलग गांव में किया प्रचार

  असम प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर विकास उपाध्याय का धुआं धार प्रचार ,जिला चारायडी, डिब्रूगढ़ के अलग अलग गांव में किया प्रचार रायपुर _पूर्व विधायक विकास उपाध्याय एक सप्ताह के लिए असम प्रदेश के दौरे पर है जहां पर असम में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर जिला और जनपद के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने धुआंधार प्रचार कर रहे हैंl उपाध्याय ने कहा कि असम प्रदेश के अपर असम क्षेत्र के डिब्रुगढ़ और चाराइडिय जिला के अलग अलग गांव में जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट करने अपील कर रहे हैं, लोगों को नुक्कड नाटक, आम सभा, रैली के माध्यम से कांग्रेस को समर्थन करने अपील कर रहे हैं । उपाध्याय ने कहा कि देश की मौजूदा हालात से जनता भली-भांति वाकिफ है और इस महंगाई के दौर में कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो जनता के हित लिए काम करती हैं जनता के सुख दुख में खड़ी होती हैं ये गरीब और माध्यम वर्ग से लेकर सबका भला चाहती है किसान,जवान, छात्र, अमीर गरीब सबको साथ लेकर विकास करती हैं इसलिए कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना मत देकर विजय श्री का तिलक लगाने जनता से आग्रह किया l

राजातालाब की सफाई शुरू

  राजातालाब की सफाई शुरू रायपुर -विगत दिनों रायपुर नगर निगम के आयुक्त  विश्वदीप के समक्ष पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड 34 के पार्षद   आकाश तिवारी ने ऐतिहासिक राजातालाब के नव स्वरूप के लिए पूरे राजातालाब में फैली जलकुंभी एवं पूरे तालाब के गहरीकरण सहित पूरे तल्ले से सफाई की मांग की थी उस कार्य के लिए आयुक्त श्री विश्वदीप ने तत्काल निर्णय लिया एवं आज जलकुंभी हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया उक्त जलकुंभी हटाने के कार्य का पार्षद श्री आकाश तिवारी ने राजातालाब पहुंच कर सफाई का जायजा लिया. पार्षद  तिवारी ने वार्ड की समस्त जनता से ऐतिहासिक राजातालाब के सफाई में अपना पूरा सहयोग करने की अपील की है

फुर्सत”, “एक दफा” और “बैकसीट” जैसे लोकप्रिय गानों में झूमी पब्लिक* आंजनेय यूनिवर्सिटी स्टार नाईट : अर्जुन कानूनगो ने बांधा समा

 *“ फुर्सत”, “एक दफा” और “बैकसीट” जैसे लोकप्रिय गानों में झूमी पब्लिक*  आंजनेय यूनिवर्सिटी स्टार नाईट : अर्जुन कानूनगो ने बांधा समा रायपुर । आंजनेय यूनिवर्सिटी के सालाना स्टार नाईट आयोजन में इस बार युवाओं के दिलों की धड़कन, प्रसिद्ध गायक और संगीतकार अर्जुन कानूनगो ने मंच संभाला और अपने धमाकेदार प्रदर्शन से शाम को यादगार बना दिया। हजारों की संख्या में जुटे विद्यार्थी और शहर की जनता की भीड़ ने अर्जुन का जबरदस्त स्वागत किया। जैसे ही उन्होंने अपना हिट गाना “फुर्सत” गाया, पूरा मैदान तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। इसके बाद “एक दफा” और “बैकसीट” जैसे सुपरहिट गानों पर दर्शक झूमते नजर आए। उनकी सुरीली आवाज़ और जोशीले अंदाज़ ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस में किया गया था, जिसे खास तौर पर इस अवसर के लिए भव्य लाइट्स और साउंड सिस्टम से सजाया गया था। अर्जुन कानूनगो ने अपने स्टाइल में न सिर्फ गाने पेश किए, बल्कि दर्शकों से लगातार संवाद भी बनाए रखा। उन्होंने मंच से कहा, “आंजनेय यूनिवर्सिटी में आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यहां की एनर्जी, यहां के ...

आतंकवादियों का पूर्ण खात्मा हो - मिर्जा एजाज बेग

  आतंकवादियों का पूर्ण खात्मा हो - मिर्जा एजाज  बेग रायपुर।  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिर्जा एजाज बेग ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए समस्त लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस घटना की निंदा की है। श्री बेग ने कहा कि अब समय आ गया है आतंकवादियों को सबक सिखाने का। आतंकवादियों को शरण देने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये। आतंकवादियों को पनाह देने वाले, आतंकवादियों को पैदा करने वाले पाकिस्तान से इस घटना का बदला लिया जाना चाहिये। इस घटना से देश की जनता में अक्रोश है। इस घटना में जहाँ  देश के विभिन्न राज्यों के 28 लोग मारे गए हैं वही उनमें रायपुर शहर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी हत्या हुई है। मैं उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ है। श्री बेग ने कहा कि आतंकवादियों का देश से पूर्ण खात्मा होना चाहिये। पूरा देश इस घटना से सदमे में है। कई घरों में शोक व्याप्त है। किसी का बेटा, किसी का भाई, किसी का पति मारा गया है। आखिर भारत में कब तक बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा, कब तक लोग आतंकवादियों की गोलियों का शिकार ...

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue