Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

छत्तीसगढ़ प्रदेश में गौ माता की तस्करी बढ़ रही है - विकास उपाध्याय

  छत्तीसगढ़ प्रदेश में गौ माता की तस्करी बढ़ रही है - विकास उपाध्याय रायपुर । पूर्व विधायक व लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कल कुम्हारी टोल प्लाजा के पास गौवंश एवं अन्य जानवरों के खाल से भरे ट्रक पकड़े जाने को लेकर छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर फिर से गौतस्करी के मामले में कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इन राज्यों के सरकारों की मिलीभगत से ही ऐसे कार्यों को बड़ी चालाकी से अंजाम दिया जा रहा है एवं इनके संरक्षण में ही इस प्रकार के कार्य फल-फूल रहे हैं। कल लगभग 10,000 से भी ज्यादा खाल को कुम्हारी टोल प्लाजा के पास ट्रक से पकड़ा गया, जिसमें अन्य जानवरों के खाल व अधिकांश गौवंश के खाल थे। इससे पूर्व भी छत्तीसगढ़ के अंदर अनेकों गाड़ियाँ एवं ट्रक इस मामले में पकड़े गए हैं, लेकिन अभी तक बीजेपी की सरकार कहीं भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रही, बल्कि इन्हीं के क्षय में इस प्रकार के बड़े अपराधों को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। विकास उपाध्याय ने कहा कि जहाँ-जहाँ भी बीजेपी सरकार रहती है वहीं क्यों कालाबाजारी, लूटपात, ब...

नेशनल पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप रायपुर में

  नेशनल पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप रायपुर में दिनांक 3 से 5 जनवरी को नेशनल पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप का आयोजन बूढ़ेश्वर मंदिर भवन बूढ़ा तालाब के सामने किया जा रहा है वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया एसोसिएशन ऑफ छग के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार एवं बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल ने बताया कि 3 जनवरी दोपहर 12 बजे से नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का उदघाटन होगा और 5 जनवरी शाम 4 बजे नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप का पुरस्कार वितरण होगा उसी प्रकार 5 जनवरी को संध्या 6 बजे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का उदघाटन होगा जिसमें 28 वा मि रायपुर और प्रथम छग क्लासिक जूनियर सीनियर मास्टर एवं दिव्यांग महिला पुरुष बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी इसमें मेंस स्पोर्ट्स फिजिक की भी प्रतियोगिता होगी प्रतियोगिता में चयनित बॉडी बिल्डर 11 से 12 जनवरी की नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे सभी बॉडी बिल्डर को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है

चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने डाॅ. लाल उम्मेद सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर से सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

  चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने  डाॅ. लाल उम्मेद सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर से सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष  अमर पारवानी के नेतृत्व में चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय डाॅ. लाल उम्मेद सिंह  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर से सौजन्य मुलाकात की तथा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, उपाध्यक्ष- कन्हैया गुप्ता, नरेन्द्र हरचंदानी, जय नानवानी, मंत्री-नीलेश मूंधड़ा, शंकर बजाज, राजेन्द्र खटवानी, प्रशांत गुप्ता, जयंत मोहता, युवा चेम्बर उपाध्यक्ष हिमांशु वर्मा, जयराज गुरुनानी सहित विक्रम केवलानी, ठाकुरदास लुल्ला, विजय चैधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इंजिनियर क़मर अफज़ल साहब के कलम से Dr B.R अंबेडकर को सरलता से जाने।

इंजिनियर क़मर अफज़ल साहब के कलम से Dr B.R अंबेडकर को सरलता से जाने।   इंजि० क० अफज़ल साहब जो मिथिलांचल विकास मंच के संथापक है और बिहार से अलग मिथिला राज्य की मांग करते हैं। उन्होंने कहा आज भले ही लोग बुरे राजनिति के कारण अंबेडकर जी को गलत आकलन करते है, मुझे कहने में कोई दो मत नहीं होगा कि अंबेडकर जी  नहीं होते तो 98% भारतीय लोग का जीवन जानवर से भी बदतर होता। सबसे ज्यादा महिलाओं के  जीवन पर बुरा असर पड़ता  Dr. बी.आर. अंबेडकर: जीवन परिचय, योगदान और विरासत. डॉ. बी.आर. अंबेडकर , जिन्हें  बाबासाहेब  के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय इतिहास में एक महान व्यक्तित्व हैं। भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार होने से लेकर दलित वर्गों के लिए समानता और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने तक, भारतीय समाज में उनके अपार योगदान को प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को भारत में  भीमराव अंबेडकर जयंती  के रूप में मनाया जाता है।  14 अप्रैल 2024  को स्वतंत्र भारत के सबसे दूरदर्शी नेताओं में से एक ।  डॉ. बी.आर. अंबेडकर : एक संक्षिप्त परिचय डॉ. अंबेडकर का प्रारंभिक जीवन और शिक्...

चेम्बर की मांग पर किराना एवं दलहन पर मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क में प्रशासन ने छूट प्रदान की, चेम्बर ने माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कृषि मंत्री श रामविचार नेताम को धन्यवाद ज्ञापित किया प्रदेश के लाखों किसान और व्यापारी होंगे लाभान्वित- अमर पारवानी

  चेम्बर की मांग पर किराना एवं दलहन पर मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क में प्रशासन ने छूट प्रदान की, चेम्बर ने माननीय मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय और  कृषि मंत्री श रामविचार नेताम  को धन्यवाद ज्ञापित किया प्रदेश के लाखों किसान और व्यापारी होंगे लाभान्वित- अमर पारवानी छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेंबर की मांग पर प्रशासन ने मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क में छूट प्रदान की जिसके लिए चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने प्रदेश के समस्त व्यापारियों और किसानों की ओर से प्रदेश के  माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क में छूट को लेकर चेंबर द्वारा पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी एवं कृषि मंत्री माननीय रामविचार जी को ज्ञापन सौंपा गय...

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई

  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलचा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक आज दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को दोपहर 12.00 बजे चेंबर कार्यालय चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में आयोजित हुई।  बैठक की कार्यवाही विषय सूची के अनुसार प्रारंभ की गई जिसमें पिछली कार्यकारिणी समिति की बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, चेम्बर को प्राप्त लगभग 135 नए सदस्यता आवेदन पत्रों की सूक्ष्म जांच के पश्चात स्वीकृति प्रदान की गई एवं सदस्यों से प्राप्त आवेदन फर्मों के नाम, स्थान, प्रतिनिधि के नाम परिवर्तन, रुपए 10000  से अधिक के खर्च की स्वीकृति, व्यापार मेला एवं क्रिकेट मैच आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया। उपरोक्त सभी विषयों पर कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किये। चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनमो...

स्थापना दिवस पर सीतामढ़ी के DM रिची पांडेय ने गाया गीत, SP ने भी दिया साथ, भावुक हो गए लोग।

स्थापना दिवस पर सीतामढ़ी के DM रिची पांडेय ने गाया गीत, SP ने भी दिया साथ, भावुक हो गए लोग             मंच पर गाना गाते सीतामढ़ी के डीएम और एसपी BCB: ER क़मर अफ़ज़ल उर्फ राजू  मिथिलांचल (Sitamarhi) : युवा आईएएस और बिहार के सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय (Richie Pandey) ने अपने गीत से लोगों को भावुक कर दिया. सीतामढ़ी के स्थापना दिवस पर बीते बुधवार (11 दिसंबर) को जिले में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मच से जब गीत गाए तो गाना ऐसा था कि कुछ क्षण के लिए लोग खो गए. एम। रिची पांडेय ने जब फिल्म बॉर्डर का गीत 'संदेशे आते हैं...' गाए तो लोग आनंदित हो उठे. जिले के स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कलाकार गीतों के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे थे इस बीच डीएम रिची पांडेय भी खुद को रोक नहीं सके. वे भी मंच पर पहुंच गए और माइक थाम लिया. इस बीच सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार ने भी उनका साथ दिया. दोनों अधिकारी की जुगलबंदी देखने लायक थी. डीएम के गीत के जरिए लोगों का भी भरपूर मनोरंजन हुआ. पहले भी वायरल हो चुका हो रिची पांडेय का वीडियो सीतामढ़ी...

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue