रोजा तोड़कर ई० क़मर अफजल उर्फ राजू ने किया रक्तदान, नवीन झा को मिला जीवनदान, बोला- इंसानियत से ऊपर कुछ नहीं।
रोजा तोड़कर ई० क़मर अफजल उर्फ राजू ने किया रक्तदान, नवीन झा को मिला जीवनदान, बोला- इंसानियत से ऊपर कुछ नहीं। Inspiring Story। Save Humanity मिथलांचल । बिहार के सीतामढ़ी जिले से मानवता का संदेश देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक ने ब्लड डोनेट कर हिंदू युवक की जान बचा ली. वह भी तब, जब वह रोजेदार था. शख्स के इस कदम की तारीफ हो रही है. दरअसल, रैन विष्णु रुन्नी सैदपुर के रहनेवाला नवीन कुमार झा. उन्हें इसके जिला सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर लाया गया था. डॉक्टर की जांच में पता चला कि नवीन कुमार झा O-पॉजिटिव दो यूनिट खून चाहिए. जब कहीं से इंतजाम नहीं हो सका तो ई० क़मर अफजल ने खून देकर उनकी जान बचा ली. सीतामढ़ी. बिहार में एक ओर जहां कई जगह से सांप्रदायिक तनाव की खबरें आ रही हैं, वहीं, दूसरी ओर सीतामढ़ी जिले से सुकून भरी और मानवता का संदेश देने वाली खबर है. जिले में एक रोजेदार मुस्लिम भाई ने रोजा तोड़कर खून दिया और हिंदू भाई को जीवनदान दिया. उनके इस कदम की जिले में हर तरफ तारीफ हो रही है. मामला रैन विष्णु, रुन्नी सैद...