Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

नगर निगम एमआईसी की बैठक में 23 विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, सफाई व्यवस्था के टेंडर जोनवार करने सहमति, निराश्रित पेंशन, परिवार सहायता के प्रकरण स्वीकृत, रोड स्वीपिंग मशीन की संख्या दायरा बढ़ाने सहमति, प्रस्ताव सामान्य सभा में रखने निर्देश,

  नगर निगम एमआईसी की बैठक में 23 विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, सफाई व्यवस्था के टेंडर जोनवार करने सहमति, निराश्रित पेंशन, परिवार सहायता के प्रकरण स्वीकृत, रोड स्वीपिंग मशीन की संख्या दायरा बढ़ाने सहमति, प्रस्ताव सामान्य सभा में रखने निर्देश रायपुर   । नगर निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर  एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं आयुक्त शअबिनाष मिश्रा, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, नागभूषण राव, सुन्दर लाल जोगी, आकाष तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, सहदेव व्यवहार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्यअभियंता श्री यू.के. धलेन्द्र, जोन कमिष्नरगणों, प्रभारी अधीक्षण अभियंता राजेष राठौर, इमरान खान, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई । बैठक में 23 विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा की गई। सभी विषयों पर विचार - विमर्ष कर विषयवार आवष्यक निर्देष दिये गये।एमआईसी द्वारा वार्डवार के स्थान पर जोनवार सफाई व्यवस्था का टेंडर करने सहमति व्यक्त की गयी. रोड स्वीपिंग मशीन की संख्...

रतनपुर में महामाया मंदिर कॉरिडोर के लिए योजना बनाई गई मंदिर का होगा कायाकल्प: तोखन साहू

  रतनपुर में महामाया मंदिर कॉरिडोर के लिए योजना बनाई गई  मंदिर का होगा कायाकल्प: तोखन साहू नई दिल्ली । आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ के रतनपुर में महामाया मंदिर कॉरिडोर भव्य बनाने दृष्टिकोण को साकार करने की अपनी प्रतिबद्धता की व्यक्त किए है। अयोध्या, काशी और महाकाल में देखे गए स्मारकीय विकासों की प्रतिध्वनि करते हुए, मंत्री ने ग्यारहवीं शताब्दी के महामाया मंदिर के लिए भी इसी तरह के परिवर्तन का संकल्प लिया है। श्री साहू ने आज 13 सितंबर, 2024 को निर्माण भवन में राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई। बैठक में श्री के.पी. महादेवस्वामी, सीएमडी (एनबीसीसी), श्री आर.एन. शिना, सीजीएम (एनबीसीसी) अपनी टीम के साथ मौजूद थे और उन्होंने माननीय मंत्री को विस्तृत योजना के बारे में जानकारी दी। इससे पहले, प्रदेश की करोड़ों जनता की आस्था का सम्मान करते हुए, मंत्री ने रतनपुर में कॉरिडोर बनाने की मांग रखी थी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि रतनपुर का महामाया मंदिर ऐतिहासिक और सांस्क...

प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करने की मांग

  प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करने की  मांग रायपुर राष्ट्रीय अधिवक्ता स्वाभिमान सुरक्षा संगठन द्वारा उत्तर पदेश में महिला अधिवक्ता की निर्मम हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रमुख मांगों को लेकर जनता और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। इस नृशंस घटना के बाद मांगें की हैं। “आरोपी को फांसी की सजा इस जघन्य अपराध के आरोपी को कठोरतम दंड फांसी की सजा दी जाए, लाकि समाज में यह संदेश जाए कि महिला अधिवक्ताओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। विराट वर्मा ने कहा कि CBI/NIA से निष्पक्ष जांच मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच के लिए CBI या NIA जैसी उच्चस्तरीय एजेंसी को नियुक्त किया जाए, ताकि न्याय प्रक्रिया में कोई बाधा न हो। साथ ही उन्होने अधिवक्ता संरक्षण कानून का शीघ्र क्रियान्वयन करने अधिवक्ताओं के खिलाफ हो रहे हमलों को रोकने के लिए अधिवक्ता संरक्षण कानून को तत्काल लागू करने की मांग की  है ।  बलात्कार पीड़ितों के लिए विशेष थाने  सभी जिलों और विशेष रूप से न्यायालय परिसरों में बलात्कार पीड़ित बहनों के लिए विशेष थाने बनाए जाए, ताकि उन्हें न्याय मिलने में सहायता ...

उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया आसान होने से निवेश में रुचि बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, घर - घर उधोग का होगा सपना साकार.- अजय भसीन

  उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया आसान होने से निवेश में रुचि बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, घर - घर उधोग का होगा सपना साकार.- अजय भसीन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक संजय चौबे, भिलाई उधोग चेंबर के अध्यक्ष जे पी गुप्ता,  उधोग चेंबर के उपाध्यक्ष एवम लघु उद्योग भारती के पूर्व इकाई अध्यक्ष के एस बेदी ने बताया की दुर्ग जिले के जिलाधीश सभागार में उधोग विभाग के अधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी सिंगल विंडो प्रणाली को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया इस अवसर पर सभी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे!  छत्तीसगढ़ में उद्योगों की स्थापना को सरल बनाने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग विभाग ने पुराने पोर्टल को अपग्रेड कर सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 तैयार कर   आपरेटिव सोसायटी,  लैंड रिकॉर्ड, इलेक्ट्रानिक एवं सूचना विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम, छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग, श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूटेशन, नगरीय प्रशासन...

तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देकर रवाना हुई विशेष ट्रेन, बसंत अग्रवाल ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

  तीर्थयात्रियों  को शुभकामनाएं देकर रवाना हुई विशेष ट्रेन, बसंत अग्रवाल ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना रायपुर: श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित तीर्थ यात्रा के अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर युवा समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर उन्हें मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस तीर्थ यात्रा के दौरान श्रद्धालु जगन्नाथ पुरी, गंगासागर और कामाख्या धाम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। यात्रा को हरी झंडी दिखाने का सुअवसर बसंत अग्रवाल को प्राप्त हुआ, जिनके साथ रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोतीलाल साहू और श्री श्री श्री 1008 राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने यात्रियों के सुखद और सुरक्षित यात्रा की कामना की। यात्रियों की आस्था और उत्साह ने सभी का मन अभिभूत कर दिया। इस अवसर पर शुभकामना व्यक्त की गई कि यह पवित्र यात्रा सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संदेश लेकर आए। भगवान त्रिपुर सुंदरी से प्रार्थना की गई कि वे सभी तीर्थयात्रियों का मार्ग प्रशस्त करे...

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रायपुर शहर में 16 सितंबर को निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी

  ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रायपुर शहर में 16 सितंबर को निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी रायपुर । शगुफ्ता शीरीन । इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल लाहो  अलैहे वसल्लम के जन्मदिन मिलादुन्नबी पर रायपुर शहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा । यह जानकारी शहर सीरतुन्नबी कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार अशरफी , जनरल सेक्रेटरी हाजी शेख जमील शोबी, चीफ ऑर्गेनाइजर मोहम्मद सोहैल सेठी और खजांची इरफान जिलानी ने दी है। एक मुलाकात में उन्होंने एस एस नेशनल न्यूज को बताया है कि 16 सितंबर को सुबह 7 बजे महबूबिया चौक बैजनाथपारा से जुलूस ए मोहम्मदी  बड़े ही शानो शौकत से निकाला जाएगा । जुलूस ए मोहम्मदी की कयादत करेंगे हजरत अशरफ मिया  जुलूस की कयादत हजरत सैयद अबुल हसन अशरफ मिया करेंगे । यह जुलूस शहर के मालवीय रोड से होते हुए विभिन्न स्थानों से गुजरेगा । इसके साथ ही शहर के विभिन्न मुस्लिम मुहल्लो से निकलने वाला जुलूस भी इसी बड़े जुलूस में शामिल होगा । सलातो सलाम और नारे तकबीर अल्लाह अकबर, नारे रिसालत या रसुल्लाह, इस्लाम जिंदाबाद के तीन नारे ही  इस जुलूस में लगाए...

शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी पी हरिकिशोर कांचीपुरम चेन्नई गिरफ्तार

  शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी पी हरिकिशोर कांचीपुरम चेन्नई गिरफ्तार शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी पी हरिकिशोर कांचीपुरम चेन्नई गिरफ्तार 57 लाख रुपए बैंक खाता में होल्ड कराया गया आरोपी के विरुद्ध कर्नाटक में भी रिपोर्ट दर्ज है प्रार्थी रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 88 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी। विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए रेंज साइबर थाना में अपराध क्रमांक 14/24 धारा 318,4 (3-5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया। निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की ट्रांजैक्शन एवं IP की जानकारी प्राप्त की गई। पता चला कि पी हरिकिशोर सिंह पिता जगवाली सिंह उम्र 44 वर्ष, गनियारी सांकरा मुज्जप्फरपर बिहार का रहने वाला है, वह पल्लावरम कांचीपुरम चेन्नई, जाकर सिम ...

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue