महिला आयोग अध्यक्ष ने लोहारीडीह के दुर्ग जेल में बंद 33 महिलाओं की जांच रिपोर्ट मुख्य सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और राज्यपाल को भेजी
महिला आयोग अध्यक्ष ने लोहारीडीह के दुर्ग जेल में बंद 33 महिलाओं की जांच रिपोर्ट मुख्य सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और राज्यपाल को भेजी रायपुर छत्तीसगढ़ के जिला कवर्धा के लोहारीडीह गांव में हुए अग्निकांड के बाद पुलिस बर्बरता की शिकार दुर्ग जेल में बंद 33 महिलाओं की छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक द्वारा 21 सितंबर 2024 को किये गए जांच के बाद अपनी जांच रिपोर्ट 1. मुख्य न्यायाधीश (उच्चतम न्यायालय). 2. अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग (मारत सरकार), 3. माननीय राज्यपाल (छत्तीसगढ़ शासन) एवं मुख्य न्यायाधीश (छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर) को भेजा गया। जांच की विस्तृत रिपोर्ट में ग्राम लोहारीडीह मामले के दुर्ग जेल के महिला बंदिनी प्रकोष्ठ के 33 महिलाओं की जांच में पाये गये तथ्य के आधार पर जांच रिपोर्ट, फॉरेंसिंक रिपोर्ट, रेकमेन्डेशन रिपोर्ट संलग्न की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि उनके साथ जांच दल भी गये थे, जिसे जेल सुप्रिटेंडेंट ने रोकने की कोशिश की, जो बहुत ही दुर्भाग्यजनक है...